इस मासूम का बचपन बोर्डिंग में बीता और जवानी के कई साल जेल में. बॉलीवुड में बतौर हीरो एंट्री ली और विलेन के किरदारों से देश भर में मशहूर हो गया.
इस बच्चे का करियर और ज़िंदगी ऐसी ही रही है. कभी लोगों ने रील लाइफ़ विलेन के रूप में तारीफ़ की तो कभी रियल लाइफ़ विलेन समझ कर गालियां दीं.
इन सबके बीच ड्रग्स की लत ने उसका करियर और परिवार वालों, दोनों को ही तोड़ कर रख दिया. इतना ही काफ़ी नहीं था कि उनका नाम मुंबई सीरियल बम धमाकों से जुड़ा. उस वक्त हुए दंगों के दौरान उन पर अवैध हथियार गैर-कानूनी ढंग से अपने घर में रखने का आरोप लगा. इस वजह से उनको जेल भी जाना पड़ा.
करियर और ज़िंदगी में कुछ भी रहा हो, मगर आशिक़ मिजाज़ी में कोई कमी नहीं आई. इस लड़के ने एक बार ख़ुद कहा था कि उसका रिश्ता करीब 308 लड़कियों के साथ रह चुका है.
ख़ैर, इस एक्टर की ज़िंदगी में एक चीज़ जो हमेशा स्थायी रही, वो है फ़ैंस का प्यार. मुन्नाभाई एमबीबीएस (2003) और लगे रहो मुन्नाभाई (2006) जैसी मूवीज़ ने इस बात को साबित भी किया. इन दोनों मूवीज़ ने इस एक्टर को अपने करियर की बेस्ट रोल ऑफ़र किए.
इसके बाद से तो वो मुन्ना भाई के रूप में ही पहचाने जाने लगे. ज़ाहिर है कि अब तक आप पहचान ही गए होंगे कि हम बॉलीवुड के सबसे बड़े ख़लनायक और हीरो संजय दत्त की बात कर रहे हैं.
जी हां, ये तस्वीर संजय दत्त के बचपन की ही है.
ये भी पढ़ें: अगर आपको भी लगता है कि Tomato Sauce और Ketchup एक ही प्रोडक्ट के दो नाम हैं, तो जनाब आप ग़लत हैं