पहचान कौन! ड्रग्स से जेल तक, ज़िंदगी भर ये बच्चा कभी नायक तो कभी ख़लनायक बन कर चमका

Abhay Sinha

इस मासूम का बचपन बोर्डिंग में बीता और जवानी के कई साल जेल में. बॉलीवुड में बतौर हीरो एंट्री ली और विलेन के किरदारों से देश भर में मशहूर हो गया.

inuth

इस बच्चे का करियर और ज़िंदगी ऐसी ही रही है. कभी लोगों ने रील लाइफ़ विलेन के रूप में तारीफ़ की तो कभी रियल लाइफ़ विलेन समझ कर गालियां दीं.

इन सबके बीच ड्रग्स की लत ने उसका करियर और परिवार वालों, दोनों को ही तोड़ कर रख दिया. इतना ही काफ़ी नहीं था कि उनका नाम मुंबई सीरियल बम धमाकों से जुड़ा. उस वक्त हुए दंगों के दौरान उन पर अवैध हथियार गैर-कानूनी ढंग से अपने घर में रखने का आरोप लगा. इस वजह से उनको जेल भी जाना पड़ा.

blogger

करियर और ज़िंदगी में कुछ भी रहा हो, मगर आशिक़ मिजाज़ी में कोई कमी नहीं आई. इस लड़के ने एक बार ख़ुद कहा था कि उसका रिश्ता करीब 308 लड़कियों के साथ रह चुका है.

ख़ैर, इस एक्टर की ज़िंदगी में एक चीज़ जो हमेशा स्थायी रही, वो है फ़ैंस का प्यार. मुन्नाभाई एमबीबीएस (2003) और लगे रहो मुन्नाभाई (2006) जैसी मूवीज़ ने इस बात को साबित भी किया. इन दोनों मूवीज़ ने इस एक्टर को अपने करियर की बेस्ट रोल ऑफ़र किए.

ndtv

इसके बाद से तो वो मुन्ना भाई के रूप में ही पहचाने जाने लगे. ज़ाहिर है कि अब तक आप पहचान ही गए होंगे कि हम बॉलीवुड के सबसे बड़े ख़लनायक और हीरो संजय दत्त की बात कर रहे हैं.

edumov

जी हां, ये तस्वीर संजय दत्त के बचपन की ही है.

ये भी पढ़ें: अगर आपको भी लगता है कि Tomato Sauce और Ketchup एक ही प्रोडक्ट के दो नाम हैं, तो जनाब आप ग़लत हैं

आपको ये भी पसंद आएगा
बताइए साल 1993 की इस फ़िल्म का नाम जिसमें संजय दत्त बने थे विलेन, माधुरी ने निभाया था लीड रोल
Leo Star Cast Fee: संजय दत्त से लेकर थलपति विजय तक, जानिए इस मूवी के स्टार्स की फ़ीस
बॉलीवुड के वो 6 एक्टर जिन्होंने 60 की उम्र के बाद 100 करोड़ के क्लब में बनाई अपनी जगह
खलनायक से फ़ेमस हुए संजय दत्त नहीं थे निर्देशक की पहली पसंद, तीन एक्टर्स के बाद मिला था मौका
आख़िर ऐसा क्या हुआ था कि नरगिस दत्त ने रेखा के लिए बोल दिए थे अपशब्द, जानिए पूरा क़िस्सा
इन 27 Black & White फ़ोटोज़ में कैद हैं अभिनेता सुनील दत्त की ज़िन्दगी के कुछ अनछुए पल