लंग कैंसर से जूझ रहे संजू बाबा ने पहली बार वीडियो के ज़रिये फ़ैंस से कही दिल की बात

Kratika Nigam

बॉलीवुड के लिए साल 2020 बहुत ही मुश्क़िलों भरा रहा है. इस साल हमने कई बड़े और बेहतरीन स्टार्स को खो दिया, जिनमें इरफ़ान ख़ान, ऋषि कपूर और सुशांत सिंह राजपूत जैसे नाम शामिल हैं. अब संजू बाबा यानि संजय दत्त भी लंग कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं, लेकिन इस कठिन वक़्त में भी वो हारे नहीं हैं उनका जज़्बा अभी भी कायम है.  

indiatvnews

अपनी बीमारी के लिए संजय दत्त ने बहुत टाइम के बाद कुछ बोला है, जब वो हक़ीम आलिम के सैलून में हेयर कट के लिए गए और इसी दौरान उन्होंने एक वीडियो बनाया. इस वीडियो में बाबा कहते नज़र आ रहे हैं,

 ये मेरे शरीर में एक हालिया निशान है, जिससे मैं कैंसर को हराऊंगा. मैं जल्द ही इससे बाहर निकलूंगा.

बाल कटवाने के बाद, उन्होंने मीडिया के लिए पोज़ दिया और कहा, ‘अभी बीमार नहीं हूं ऐसा मत लिखना.’

मुंबई में अभी संजय दत्त की कीमोथेरेपी हो रही है और उनकी स्थिति में सुधार भी देखा जा रहा है, लेकिन ख़बरों की मानें तो वो जल्द ही इलाज के लिए न्यूयॉर्क भी जा सकते हैं.

deccanherald

संजय दत्त के वर्कफ़्रंट की बात करें तो ‘शमशेरा’, ‘भुज’, ‘केजीएफ़’, ‘पृथ्वीराज’ और ‘तोरबाज़’ जैसी फिल्मों में वो नज़र आएंगे. ‘केजीएफ़’ का ज़िक़्र तो उन्होंने वीडियो में भी किया है.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”