खलनायक से फ़ेमस हुए संजय दत्त नहीं थे निर्देशक की पहली पसंद, तीन एक्टर्स के बाद मिला था मौका

Nikita Panwar

Sanjay Dutt Was Not The First Choice For 1993 Film ‘Khal Nayak’: अपने खलनायक लुक से संजय दत्त ने ‘ख़लनायक’ मूवी में कमाल कर दिखाया था. लंबे घने बाल, लंबी दाढ़ी और खून से लथपथ संजय का ये किरदार दर्शकों को भी खूब पसंद आया था. “हां, मैं हूं खलनायक…” डायलॉग से ऑडियंस के बीच स्वैग बनाने वाले संजय दत्त को इस फ़िल्म की बाद गज़ब की पॉपुलैरिटी मिली. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस रोल से फ़ेमस हुए संजय मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे. चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से बताते हैं इस विलेन रोल के लिए किस एक्टर को चुना गया था.

ये भी पढ़ें: जानिए पहले किस एक्टर ने फ़िल्म ‘मसान’ को किया था Reject, जिसके बाद चमक उठी विक्की कौशल की किस्मत 

आइए बताते हैं फ़िल्म ‘खलनायक’ के लिए संजय दत्त से पहले मेकर्स की पहली पसंद कौनसे एक्टर्स थे-

1993 में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘खलनायक’ के निर्देशक सुभाष घई थे. जिन्होंने विलेन के क़िरदार के लिए तीन एक्टर्स को अप्रोच किया था. लेकिन एक के बाद एक तीनों एक्टर्स ने किसी न किसी वजह से इस फ़िल्म को करने से मना कर दिया था. जिसके बाद संजय दत्त को ये फ़िल्म करने का मौका मिला.

पहले इस फ़िल्म के लिए सुभाष घई ने आमिर खान को रोल ऑफर किया था. लेकिन उस दौरान आमिर खान नेगेटिव रोल करने के मूड में नहीं थे. इसीलिए उन्होंने इनकार कर दिया. इसके बाद सुभाष ये रोल लेकर नाना पाटेकर के पास गए, तब नाना पाटेकर और जैकी श्रॉफ़ की जोड़ी भी बहुत पसंद की जा रही थी. जिसके बाद मेकर्स ने नाना पाटेकर के साथ शूटिंग शुरू कर दी.

लेकिन फ़िल्म की कहानी जैसे-जैसे आगे बढ़ी, तो पता चला कि नाना पाटेकर इस रोल के सही नहीं है. जिसके बाद ये रोल संजय दत्त को ऑफर किया गया और उन्होंने हां कर दिया. जब सुभाष संजय को साइन कर चुके थे, तो अनिल कपूर ने भी इस रोल को करने की इच्छा जताई. लेकिन तबतक संजय को मेकर्स हां बोल चुके थे.

ये भी पढ़ें: ‘ग़दर’ के लिए मेकर्स की पहली पसंद नहीं थीं अमीषा पटेल, 400 एक्ट्रेस के बाद मिला था ‘सकीना’ का रोल

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल