Sapna Choudhary Birthday: हरियाणा की वो सुपरस्टार जिसके इन 13 गानों पर थिरके बिना नहीं रह पाओगे

Akanksha Tiwari

HBD Sapna Choudhary: 30 साल की उम्र में हरियाणा की मशहूर ‘सपना चौधरी’ (Sapna Choudhary) को आज किसी परिचय की ज़रूरत नहीं है. सपना चौधरी उन लोगों में से हैं, जो मुश्किल हालातों को पार कर ख़ुद सफ़लता की कहानी लिखते हैं. जिस उम्र में बच्चे किताबें और बैग लेकर स्कूल पढ़ने जाते हैं, उस उम्र में सपना स्टेज पर डांस (Dance) करके पैसे कमाती थीं. ताकि उनके परिवार का पालन-पोषण हो सके.

दरअसल, छोटी सी उम्र में ‘सपना चौधरी’ के पिता का निधन हो गया था. पिता के पैसों से ही घर चलता था और उनके जाने के बाद घर की आर्थिक हालत ख़राब हो गई. घरवालों को टूटता देख सपना स्टेज परफ़ॉर्मेंस देने लगीं, जिसके लिये उन्हें पैसे मिलते और उन पैसों से घर चलता. धीरे-धीरे लोगों को सपना का डांस पसंद आने लगा और उन्हें ख़ुद को एक डांसर के तौर पर निखार लिया.

आज के वक़्त में सपना चौधरी का कोई भी गाना आये, लोग बिना थिरके नहीं रह पाते. चलिये आज इसी बात हरियाणा की लोकप्रिय स्टार के गानों पर हम भी थिरक लेते हैं.  

1. घुंघरू 

2. हरियाणी थुमका 

3. घाघरा  

4. तेरी आंख्या का यो काजल 

5. तू चीज़ लाजवाब 

6. चटक मटक  

7. चुनरी जयपुर से मंगवाई

https://www.youtube.com/watch?v=Q3GX2BNZXcg

8. बदली बदली लागे 

9. घूंघट 

https://www.youtube.com/watch?v=TNO6jY7ycFc

10. बंदूक चलेगी 

https://www.youtube.com/watch?v=7UYKQcVsN6g

11. इंग्लिश मीडियम

12. चेतक 

13. छोरी बिंदास  

सपना चौधरी की बढ़ती लोकप्रियता ने उन्हें बिग बॉस 11 का प्रतिभागी बना दिया था. इसके साथ ही वो कई हिंदी फ़िल्मों में भी नज़र आ चुकी हैं.

आपको ये भी पसंद आएगा
भरतनाट्यम करते हुए नीता अंबानी की ये 3 तस्वीरें हैं बेहद दुर्लभ, छोटी उम्र से ही कर रही हैं डांस
‘दबंग’ सहित इन 11 फ़िल्मों में सलमान खान के Hook Steps थे शानदार, आज भी उनके फ़ैंस करते हैं याद
जानिए ऐसा क्या करता है DJ वाला बाबू कि थिरकने पर मजबूर हो जाते हैं लोग
Viral Video: ‘तुमसा कोई प्यारा कोई मासूम नहीं है’ गाने पर दूल्हा-दुल्हन ने किया मज़ेदार डांस
Who Is Radhika Merchant: राधिका मर्चेंट कौन है और अंबानी फै़मिली के साथ क्या है रिश्ता?
जब मिथुन चक्रवर्ती के पास खाने के लिए नहीं थे पैसे, बड़ी-बड़ी पार्टीज़ में डांस कर भरते थे पेट