सूरज से ज़्यादा आग और नाले से ज़्यादा बास, आपको सिर्फ़ सोशल मीडिया पर मिलेगी. बेमतलब की ट्रोलिंग चलती है. ख़ासतौर से बॉलीवुड सेलेब्स तो इन ट्रोलर्स का सबसे आसान शिकार हैं. ताज़ा मिसाल एक्ट्रेस सारा अली ख़ान (Sara Ali Khan) हैं, जिन्हें महाकालेश्वर मंदिर (Mahakal Temple) जाने के लिए बुरी तरह ट्रोल किया गया है. (Sara Ali Khan reacts to trolls targeting her for visiting Mahakal Temple)
दरअसल, सारा अपनी अपकमिंग फ़िल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ (Zara Hatke Zara Bachke) के प्रमोशन में बिज़ी हैं. विक्की कौशल के साथ वो शहर-शहर जा रही हैं. मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित महाकालेश्वर मंदिर (Mahakal Temple) में भी उन्होंने पूजा-अर्चना की.
हालांकि, ये बात ट्रोलर्स को रास नहीं आई. सोशल मीडिया पर लोग सवाल खड़े करने लगे कि वो मुस्लिम होकर हिंदू मंदिर में कैसे जा सकती हैं. कुछ लोग ये भी सवाल कर रहे कि मूवीज़ प्रमोशन के दौरान ही बॉलीवुड स्टार्स मंदिरों के चक्कर लगाते हैं.
अब जब एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस के दौरान सारा से इस ट्रोलिंग पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने मुंहतोड़ जवाब दे डाला.
सारा ने कहा कि उन्हें लोगों की ट्रोलिंग से फ़र्क नहीं पड़ता है. वो जहां जाना चाहती हैं जाएंगी और आगे भी जाती रहेंगी.
Sara Ali Khan reacts to trolls targeting her for visiting Mahakal Temple
सारा ने कहा कि वो ऊर्जा में विश्वास रखती हैं. जिस जगह ऊर्जा उन्हें पसंद आती है, वो वहां जाती हैं.
विक्की कौशल ने भी इसके बाद कहा कि ‘इंटरनेट एक ओपेन मीडियम है. आप कुछ भी बोल सकते हो. आपकी मर्ज़ी आप कहां ध्यान दोगे.’
बता दें, सारा अली ख़ान और विक्की कौशल की फ़िल्म ज़रा हटके, ज़रा बचके आज यानि 2 जून को रिलीज़ हुई है.
ये भी पढ़ें: Amar Singh Chamkila: कहानी उस ओरिजनल रॉकस्टार ‘चमकीला’ की, जिनका क़िरदार निभा रहे दिलजीत