फ़िल्म की शूटिंग उत्तराखंड में चल रही है. ये एक प्रेम कहानी होगी जो केदारनाथ में आयी विध्वंसकारी बाढ़ के इर्द-गिर्द बुनी गई है. सारा का किरदार एक अमीर पर्यटक का है, जिसे अपने टूरिस्ट गाईड से प्यार हो जाता है. सुशांत टूरिस्ट गाईड के रूप में नज़र आएंगे.
सारा खान के लुक की सादगी सबको लुभा रही है. एकता कपूर ने भी सारा के लुक की तारीफ़ की है. फ़िल्म के निर्देशक अभिषेक कपूर ने इंस्टाग्राम पर उनकी तस्वीर अपलोड की है, जिसे एकता कपूर ने ट्विटर पर री-टि्वीट किया.
ये भी देखिये कि सारा खान का स्टाइल और लुक, उनकी मां अमृता सिंह की याद दिलाता है.