हंसी के डबल डोज़ के लिए तैयार हो जाओ, खिचड़ी और साराभाई परिवार एक साथ नज़र आने वाले हैं

Vishu

आज से कुछ सालों पहले साराभाई vs साराभाई अपने कंटेट और कॉमे़डी स्टायल के चलते सास बहू सीरियल्स के बीच एक ताज़े झोंके के तौर पर सामने आया था, वहीं खिचड़ी एक आउट एंड आउट कॉमेडी थी, जिसमें दिमाग घर पर रखकर खालिस मनोरंजन मिलता था.

लेकिन क्या हो अगर आपको पता चले कि टीवी की दुनिया के ये मज़ेदार शोज़ अब एक साथ नज़र आने वाले हैं. जी हां, आपको भले ही टीवी की दुनिया के इस अनूठे प्रयोग पर यकीन ना हो रहा हो लेकिन ये सच है कि खिचड़ी के नए सीज़न में साराभाई vs साराभाई और खिचड़ी शोज़ एक साथ नज़र आने वाले हैं.

इन दो शोज़ के प्रोड्यूसर जेडी मजेठिया ने कहा कि दोनों ही सीरियल मेरे बच्चों जैसे हैं और इन दोनों शोज़ को अगर एक साथ लाया जाए तो उससे तो अच्छा कुछ हो ही नहीं सकता. साराभाई vs साराभाई और खिचड़ी को दर्शकों का बेहद प्यार मिला है. मुझे उम्मीद है कि दोनों सीरियल के एक साथ आने से ऑडियन्स में उत्सुकता देखने को मिलेगी. ये देखना बेहद दिलचस्प होगा जब हद दर्जे के क्रेज़ी पारेख परिवार, रसूखदार और अपर क्लास की पैरवी करने वाली मिडिल अपर क्लास माया और उसके परिवार के साथ आमने सामने होंगे.’ ज़ाहिर है, दर्शकों को धमाल और कॉमेडी का नया डोज़ मिलने वाला है. 

Source: TOI

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”