माता के भजन के नाम पर बॉलीवुड के रीमिक्स चलाने वालों! काली माता आएगी, अच्छा सबक सिखाएगी

Akanksha Thapliyal

बॉलीवुड पर गाने चोरी करने का इल्ज़ाम हमेशा से लगता रहा है, लेकिन देवी मां पर बने भजनों ने बॉलीवुड को भी पीछे छोड़ दिया. नवरात्र के माहौल में हम भी भाव-भक्ति के मूड में थे. इंटरनेट पर माता के गाने सर्च किये, तो वो माता के भजन कम और बॉलीवुड के हिट नंबर्स की कॉपी निकले. कुछ गानों में इतनी ज़्यादा मेहनत की गयी है कि उन्हें सुनने के बाद कानों से ख़ून आ जाएगा.

Ytimg

चलिए आपको सुनाते हैं, चोरी किये हुए माता के ऐसे गाने, जिन्हें सुन कर पहले गुस्सा आएगा और फिर नॉन-स्टॉप हंसी:

1. लुंगी डांस पुराना हो गया, अब करो गरबा डांस, गरबा डांस, गरबा डांस…

Source: Anil Prasad

2. शेरा वाली माता बड़ा पार लगा दो…

https://www.youtube.com/watch?v=70VGIRrKC0Y

Source: Piyush Prasoon

3. Baby Doll को भी नहीं छोड़ा.

Source: RDC Rajasthani

4. Kolaveri D का आध्यात्मिक Version: ‘भक्ति गीत… शक्ति गीत… तेरी शरण में आये अम्बे जी…’

Source: Prasang Misra

5. टिंकू जिया का और बुरा Version, ‘जम्मू का टिकेट कटा ले पिया, मैय्या के दर्शन को तरसे जिया’.

Source: T-Series

6. काला चश्मा कहीं भी हिट हो जाता है. इन्होंने ऐसे बदल दिया, ‘बड़ा सोणा सोणा… जय हो! बड़ा सोणा सोणा लगदा है, जब देखूं तेरे मुखड़े को’.

Source: Zee Music

7. बाबुल की दुआएं बेटी ले जाएगी और हमारी बद्दुआ ये गाना. ‘कभी फ़ुर्सत हो तो जगदम्बे, निर्धन के घर भी आ जाना’.

Source: T-Series

8. ‘तुझ को पुकारे तेरा लाल’. पुराने गाने भी नहीं छोड़े.

Source: T-Series

9. ये ‘चोला वे चोला’ ओरिजिनल नहीं है, ये भी ‘ढोला वे ढोला’ से चोरी किया गया है. खोत्ते!

Source: T-Series

9 . ये गाना माता का तो नहीं था, पर हनुमान जी के साथ इतना बुरा होता हुआ हमसे देखा नहीं गया. गाने के बोल हैं, ‘दरस दिख ला जा, बलि तू आजा. अब तो आजा, आजा, आजा, आजा, आआ जा’.

Source: T-Series

माता के नाम पर चोरी करने वालों, सच्चे भक्तों की टोली माफ़ नहीं करेगी!  

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”