‘कैलेंडर’ से लेकर ‘चंदा मामा’ तक, सतीश कौशिक को फ़ैंस के दिलों में ज़िंदा रखेंगे ये 10 क़िरदार

Abhay Sinha

Satish Kaushik Iconic Roles: अभिनेता सतीश कौशिक अब इस दुनिया में नहीं हैं (Satish Kaushik Death). 8 मार्च को उनका निधन हो गया. सतीश कौशिश ने क़रीब 35 साल के अपने एक्टिंग करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों में काम किया था, जिनमें ‘जाने भी दो यारों’, ‘जमाई राजा’, ‘साजन चले ससुराल’, ‘चल मेरे भाई’, ‘हमारा दिल आपके पास है’, ‘ब्रिक लेन’, ‘उड़ता पंजाब’, ‘मिस्टर इंडिया’, ‘मिस्टर एंड मिसेज़ खिलाड़ी’ जैसी कई फ़िल्में शामिल हैं. (Satish Kaushik Movies)

bbc

सतीश कौशिक ने इस दौरान कई यादगार क़िरदार भी निभाए, जो फ़ैन्स के ज़ेहन में आज भी ताज़ा हैं (Satish Kaushik Comic Roles). इनमें फ़िल्म ‘मिस्टर इंडिया’ के ‘कैलेंडर’ लेकर वेब सीरीज़ ‘स्कैम 1992’ के ‘मनु मुंद्रा’ तक का रोल शामिल है. (Satish Kaushik Best roles)

ऐसे में आइए देखते हैं सतीश कौशिक के कुछ यादगार रोल- (Satish Kaushik Iconic Roles)

1. कैलेंडर

news18

साल 1987 में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘मिस्टर इंडिया’ में सतीश कौशिक ने ‘कैलेंडर’ का रोल निभाया था. ये उनका पहला ऐसा रोल था, जिसने उन्होंने लोगों के बीच फ़ेमस कर दिया था.

2. पप्पू पेजर

cloudfront

गोविंदा, अनिल कपूर और जूही चावला स्टारर फ़िल्म ‘दीवाना मस्ताना’ साल 1997 में रिलीज़ हुई थी. फ़िल्म में सतीश ने ‘पप्पू पेजर’ नाम का कॉमिक क़िरदार निभाया था. उनके डायलॉग्स इतने ज़्यादा फ़नी थे कि आज भी लोग उन्हें दोहराते हैं.

3. चंदा मामा

amazon

साल 1997 में ही अक्षय कुमार की ‘मिस्टर एंड मिसेज़ खिलाड़ी’ रिलीज़ हुई थी. इस फ़िल्म में सतीश ने ‘चंदा मामा’ का रोल प्ले किया था. उन्होंने अपनी गीली-गीली चुम्मियों और ज्योतिष की बदौलत फ़ैन्स को खूब गुदगुदाया था.

4. मुत्थू स्वामी

Twitter

गोविंदा की ‘साजन चले ससुराल’ साल 1996 में रिलीज़ हुई थी. फ़िल्म में सतीश गोविंदा के म्यूज़िकल साथी ‘मुत्थू स्वामी’ बने थे. गोविंदा के साथ उन्होंने फ़िल्म में ज़बरदस्त कॉमेडी की थी.

5. हैप्पी हरपाल सिंह

सतीश कौशिक और गोविंदा जब-जब साथ आते थे, तब कॉमेडी छप्पर फाड़ होती थी. ‘परदेसी बाबू’ में भी ऐसा ही हुआ था. 1998 में रिलीज़ इस फ़िल्म में वो एक सरदार ‘हैप्पी हरपाल सिंह’ का क़िरदार निभाकर दर्शकों को मज़े कराते नज़र आए थे.

6. काशीराम

Youtube

‘काशीराम, जय-जय राम…’ इस डायलॉग को कौन भूल सकता है. 1989 में रिलीज़ हुई ‘राम लखन’ में अनुपम खेर के साथ सतीश ने ज़बरदस्त जुगलबंदी की थी.

7. शराफ़त अली

dmcdn

‘कसम उड़ान छ्ल्ले की…’ सतीश कौशिक जैसी डायलॉग डिलिवरी बॉलीवुड में किसी के पास नहीं थी. साल 1998 में रिलीज़ ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में उनका ‘शराफ़त अली’ का रोल अमिताभ-गोविंदा को बराबर की टक्कर देता है.

8. कुंज बिहारी लाल

Youtube

गोविंदा, संजय दत्त और कादर ख़ान जैसे धाकड़ एक्टर्स के बीच अपनी एक अलग पहचान बना पाना आसान नहीं है. मगर सतीश कौशिक ने ‘हसीना मान जाएगी’ में इसे बखूबी कर दिखाया. 1999 में रिलीज़ हुई इस फ़िल्म में उनका ‘कुंज बिहारी लाल’ का क़िरदार अलग ही लेवल पर हिट हुआ.

9. शादीलाल

YouTube

फ़िल्म ‘राजाजी’ साल 1999 में रिलीज़ हुई थी. भले ही आप फ़िल्म का नाम ना जानते हों, मगर सतीश कौशिक का ‘शादीलाल’ का क़िरदार ज़रूर याद होगा. गोविंदा से ज़्यादा मज़ा लोगों को सतीश कौशिक के सीन्स देख कर आया था.

10. मनु मुंद्रा

hindustantimes

सतीश कौशिक ने फ़िल्मों में तो गदर मचाया ही, मगर वेब सीरीज़ में भी पीछे नहीं रहे. ‘स्कैम 1992’ में उन्होंने ‘मनु मुंद्रा’ का ज़बरदस्त क़िरदार निभाया. इस रोल ने साबित कर दिया कि सतीश कौशिक कॉमेडी ही नहीं, बल्क़ि सीरियल रोल भी उतने ही शानदार तरीके से निभाते हैं.

ये भी पढ़ें: क़िस्सा: फ़िल्म Mr. India के एक सीन का, जब श्रीदेवी के कारण कॉकरोच को पिलानी पड़ी थी Old Monk

आपको ये भी पसंद आएगा
‘चक दे इंडिया’ से लेकर ‘मर्दानी’ तक, रियो कपाड़िया निभा चुके थे ये 10 बेहतरीन किरदार
Sex Comedy में माहिर था ये एक्टर, इतनी सिल्वर जुबली फ़िल्में दी कि Guinness Record बना डाला
‘Jawan’ से पहले इन 7 फ़िल्मों में विलेन बने हैं SRK, हीरो से ज़्यादा ख़तरनाक क़िरदारों ने किया फ़ेमस
वो 7 फ़िल्में जिनमें ‘भगवान शिव’ का रोल बना विवादों की वजह, लोगों ने जमकर किया था विरोध
जब शेफ़ाली शाह ने अपने ही घर में झेला भेदभाव, कहा- ‘कभी-कभी यक़ीन करना मुश्किल होता है’
SRK की कौन सी फ़िल्म है Best और कौन सी Worst, Twitter की जनता ने दिल खोल कर राय दी है