गुरमेहर को मिल रहीं रेप की धमकियां और सहवाग, रणदीप हुड्डा इन ट्विटर गुंडों का साथ दे रहे हैं

Vishu

दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा गुरमेहर कौर ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि एबीवीपी के खिलाफ़ उनके कैंपेन की वजह से उन्हें अथाह मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने इसकी तो कतई कल्पना नहीं की होगी कि उनकी बात को सेलेक्टिव तरीके से पेश किया जाएगा और देशभक्ति की आड़ में उन पर व्यंग्य कसने वालों में वीरेंद्र सहवाग और रणदीप हुड्डा जैसे कलाकार भी शामिल होंगे.

22 फरवरी को कौर ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के खिलाफ़ एक कैंपेन शुरु किया था. उन्होंने फे़सबुक पर अपनी एक तस्वीर अपलोड की थी, जिसमें उन्होंने लिखा था “मैं दिल्ली यूनिवर्सिटी की स्टूडेंट हैं. मैं एबीवीपी से नहीं डरती. मैं अकेली नहीं हूं. भारत का हर स्टूडेंट मेरे साथ है.” ये प्लेकॉर्ड रामजस कॉलेज में हुई एबीवीपी की हिंसा के विरुद्ध था.

New Indian Express

कौर अपने इस कैंपेन के बाद एबीवीपी और कई ट्रोल्स के निशाने पर आ गईं. जैसा कि हमेशा होता आया है, कई ट्विटर वॉरियर्स ने उनके इतिहास को खंगालना शुरु किया और उसमें से एक ऐसे वीडियो को चुना जिसमें वो भारत पाकिस्तान के बीच शांति की अपील कर रही थी. एक साल पहले फेसबुक पर पोस्ट हुए इस वीडियो में कौर के एक प्लेकार्ड पर लिखा था कि पाकिस्तान ने मेरे पिता को नहीं मारा, बल्कि युद्ध ने मारा था.

cloudfront

हालांकि जो सबसे ज़्यादा हैरान कर देने वाला था, वह था वीरेंद्र सहवाग का ट्वीट. सहवाग ने ट्विटर आर्मी का साथ देते हुए कौर पर व्यंग्य कसा और ये ट्वीट किया.

सहवाग ने अपने इस ट्विट से कौर की खिल्ली उड़ाने की कोशिश की और उनके इस ट्वीट को अभिनेता रणदीप हुड्डा ने भी समर्थन दिया.

ट्विटर पर हुड्डा और सहवाग का समर्थन मिलते ही ये प्लेकॉर्ड वायरल हो गया. लोगों ने कौर के इस प्लेकार्ड पर तरह-तरह के व्यंग्य करने शुरु कर दिए. रेप की धमकियों के बाद अब कौर को एक राजनीतिक मोहरा और बेवकूफ समझा जाने लगा.

लेकिन जिस तरह से एक-डेढ़ साल पहले तक प्रधानमंत्री मोदी पाकिस्तान के साथ संबंध बेहतरी के सिलसिले में यात्राएं कर रहे थे, पाकिस्तानी कलाकार भारत में आकर काम कर रहे थे ठीक उसी प्रकार से कौर समेत कई लोग ऐसे भी थे जो भारत-पाकिस्तान के बीच शांति बहाल करने के लिए कैंपेन चला रहे थे. कौर की इस वीडियो को देखकर ये भली-भांति समझा भी जा सकता है.

इस पूरी वी़डियो से एक प्लेकॉर्ड का इस्तेमाल कर इसे वायरल करना दर्शाता है कि नफ़रत फैलाने के लिए कुछ लोग किसी भी हद तक जा सकते हैं. कहीं न कहीं गुरमेहर कौर पर व्यंग्य कर, हुड्डा और सहवाग ट्विटर के इन गुंडों का ही समर्थन कर रहे थे. गुरमेहर की वीडियो का पूरा सार भारत-पाक के बीच शांति की बहाली की कोशिश थी, लेकिन ट्विटर ट्रोल्स ने सेलेक्टिव प्लेकॉर्ड का इस्तेमाल कर कौर के इस संदेश को लेकर भ्रांतियां फैलानी शुरु की.

इंडियन एक्सप्रेस के पूर्व एडिटर शेखर गुप्ता ने जब रणदीप और सहवाग के देशभक्ति सर्टीफिकेट पर सवाल उठाए, तो हुड्डा यहां तक कह गए कि कौर का इस्तेमाल राजनीतिक पार्टियां कर रही हैं. वहीं कौर ने हुड्डा के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि वह कोई राजनीतिक मोहरा नहीं है और स्टूडेंट्स पर हुई हिंसा के खिलाफ़ है.

गौरतलब है कि पिछले तीन चार महीनों से रामजस कॉलेज के इस सेमिनार की तैयारियां चल रही थीं. उमर खालिद बस्तर में आदिवासियों और सरकार के बीच चल रहे संघर्ष पर पीएचडी कर रहे हैं, इसी सिलसिले में उन्हें रिजन ऑफ़ कॉन्फ्लिक्ट के मुद्दे पर बात करने के लिए बुलाया गया था. 

एबीवीपी ने जेएनयू छात्र उमर खालिद के खिलाफ़ प्रदर्शन की आड़ में कई स्टूडेंट्स के साथ मारपीट की थी. एबीवीपी का मानना था कि जेएनयू के शोधार्थी उमर खालिद को इस सेमिनार में आने का कोई हक नहीं है क्योंकि वो एक देशद्रोही है. ये अलग बात है इस मामले में उमर को कोर्ट से बाइज्जत बरी कर दिया गया है.

Southlive

सेमिनार से पहले एबीवीपी के सदस्यों ने दावा किया था कि वे इस सेमिनार के खिलाफ शांति से प्रदर्शन करेंगे. लेकिन प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पुलिस को बुला लिया और प्रिंसिपल को सलाह दी कि इवेंट रुकवा दिया जाए. इसी के बाद ही एबीवीपी और आइसा के कई छात्रों के बीच हिंसक झड़प हुई.

एक ऐसे समय में जब हॉलीवुड के कई बड़े सितारे,अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के जातिवादी और तोड़ने वाली नीतियों का जमकर विरोध कर रहे हैं, वहीं भारत के राजनेता, स्पोर्ट्स सेलेब्रिटी और अभिनेता मिलकर एक 20 साल की लड़की के खिलाफ़ खड़े हो गए हैं क्योंकि उसने एक बेहद अलोकप्रिय राय ज़ाहिर की है.

Feature Image Source: IndiaToday

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”