‘तेरे नाम 2’ आने वाली है, लगता है राधे भाई फिर से आशिक़ों को रुलाने वाला है

Akanksha Tiwari

16 साल बाद निर्माता-निर्देशक सतीश कौशिक ने ‘तेरे नाम’ का Sequel बनाने का ऐलान किया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, फ़िल्म के Sequel की कहानी लगभग पूरी हो चुकी है. फ़िल्म की कहानी लव स्टोरी पर आधारित है, जो उत्तर भारत के एक गैंगस्टर के जीवन को दर्शाती है.  

financialexpress

एक इंटरव्यू में सतीश कौशिक ने ये भी बताया कि फ़िल्म की शूटिंग इस साल के अंत तक शुरू होने की संभावना है. हांलाकि, इस Sequel में सलमान ख़ान अहम रोल निभायेंगे या नहीं इस बात का पता नहीं चल पाया है. वहीं जब सतीश कौशिक से फ़िल्म में सल्लू भाई के होने पर सवाल किया गया, तो उन्होंने इस बारे में थोड़ा सा इंतज़ार करने को कहा. 

bollywoodhungama

16 साल पहले थिएटर में सल्लू भाई की फ़िल्म ‘तेरे नाम’ ने दर्शकों की ख़ूब तारीफ़ें बटोरी थी. फ़िल्म के साथ-साथ इसके गाने भी लोगों की जुबान पर थे. यही नहीं फ़िल्म में सलमान ख़ान की हेयरस्टाइल लड़कों को इतनी पसंद आई कि हर कोई ‘तेरे नाम’ में सलमान जैसी कटिंग कराने लगा.  

अब ट्वीटर रिएक्शन भी देख लो:

psimovie

वैसे, अगर Sequel में सल्लू भाई होंगे तो ये उनके फ़ैंस के लिये बड़ी ख़ुशख़बरी से कम नहीं है. 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”