16 साल बाद निर्माता-निर्देशक सतीश कौशिक ने ‘तेरे नाम’ का Sequel बनाने का ऐलान किया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, फ़िल्म के Sequel की कहानी लगभग पूरी हो चुकी है. फ़िल्म की कहानी लव स्टोरी पर आधारित है, जो उत्तर भारत के एक गैंगस्टर के जीवन को दर्शाती है.
एक इंटरव्यू में सतीश कौशिक ने ये भी बताया कि फ़िल्म की शूटिंग इस साल के अंत तक शुरू होने की संभावना है. हांलाकि, इस Sequel में सलमान ख़ान अहम रोल निभायेंगे या नहीं इस बात का पता नहीं चल पाया है. वहीं जब सतीश कौशिक से फ़िल्म में सल्लू भाई के होने पर सवाल किया गया, तो उन्होंने इस बारे में थोड़ा सा इंतज़ार करने को कहा.
16 साल पहले थिएटर में सल्लू भाई की फ़िल्म ‘तेरे नाम’ ने दर्शकों की ख़ूब तारीफ़ें बटोरी थी. फ़िल्म के साथ-साथ इसके गाने भी लोगों की जुबान पर थे. यही नहीं फ़िल्म में सलमान ख़ान की हेयरस्टाइल लड़कों को इतनी पसंद आई कि हर कोई ‘तेरे नाम’ में सलमान जैसी कटिंग कराने लगा.
अब ट्वीटर रिएक्शन भी देख लो:
वैसे, अगर Sequel में सल्लू भाई होंगे तो ये उनके फ़ैंस के लिये बड़ी ख़ुशख़बरी से कम नहीं है.