SRK की कौन सी फ़िल्म है Best और कौन सी Worst, Twitter की जनता ने दिल खोल कर राय दी है

Abhay Sinha

Shah Rukh Khan Best, Worst, Overrated And Underrated Film: शाहरुख़ ख़ान ने छोटे पर्दे से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. साल 1988 में धारावाहिक ‘फौजी’ उनके करियर का पहला टीवी शो रहा. वहीं, 1992 में ‘दीवाना’ (Deewana) से शाहरुख़ ने अपना फ़िल्मी डेब्यू किया. (Shah Rukh Khan Worst Film)

indianexpress

अपने 35 साल के लंबे करियर में SRK ने ‘राजू बन गया जेंटलमैन’, ‘बाजीगर’, ‘डर’, ‘करण अर्जुन’, ‘यस बॉस’, ‘दिल तो पागल है’, ‘कुछ कुछ होता है’, ‘बादशाह’, ‘मोहब्बतें’, ‘देवदास’, ‘मैं हूं ना’, ‘स्वदेश’, ‘डॉन 2’ जैसी तमाम उनकी सुपर डुपर हिट फ़िल्में की हैं, जिसकी बदौलत वो बॉलीवुड के किंग ख़ान बन गए. उनकी हालिया रिलीज़ ‘पठान’ (Pathaan) ने भी बॉक्स ऑफ़िस पर सफ़लता के झंडे गाड़ दिए. (Shah Rukh Khan Movies)

ऐसे में अगर ये सवाल पूछा जाए कि शाहरुख़ ख़ान की सबसे Best Film, Worst Film, Underrated Film और Overrated Film कौन सी है, तो जवाब बहुत मुश्किल होगा. हालांकि, Twitter वासियों के पास इसका जवाब है. (SRK Overrated Film)

आइए देखते हैं कि Twitter की जनता शाहरुख़ ख़ान की फ़िल्मों के बारे में क्या सोचती है- (Shah Rukh Khan Best, Worst, Overrated And Underrated Film)

आप भी बताइए, आपको SRK की कौन सी मूवीज़ बेस्ट और कौन सी ओवररेटेड लगीं.

ये भी पढ़ें: दीपक तिजोरी ने बदलवाई शाहरुख़ की फ़िल्म ‘कभी हां कभी ना’ की एंडिंग, खूब गालियां पड़ी थीं

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल