‘जवान’ में ये शख़्स था शाहरुख़ का बॉडी डबल, दर्दनाक रहा काम करने का अनुभव, जानिए कितनी मिली Fees

Nikita Panwar

Shah Rukh Khan Body Double In Jawan And Fees: बॉलीवुड फ़िल्म ‘जवान’ में शाहरुख़ खान ने डबल रोल निभाया है. जिसमें उनके कमाल के एक्शन दिखाई दिए हैं. फ़िल्म हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है. इसके अलावा शूटिंग के दौरान फ़िल्म में डबल रोल शाहरुख़ खान के लिए निभाना मुश्किल हो रहा था, इसीलिए फ़िल्म में कुछ सीन्स उनके बॉडी डबल प्रशांत वालडे (Prashant Walde) ने निभाया है. चलिए बताते हैं आपको उनके बॉडी डबल का एक्सपीरियंस कैसा था और उनकी एक फ़िल्म करने की फीस कितनी होती है.

ये भी पढ़ें: Jawan Box Office Records: 550 करोड़ कलेक्शन के साथ जवान ने बना डाले ये 7 बॉक्स ऑफ़िस रिकॉर्ड्स

आइए बताते हैं आपको बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख़ खान के बॉडी डबल की फीस कितनी है-

प्रशांत पिछले 17 सालों से शाहरुख़ खान के बॉडी डबल का किरदार निभा रहे हैं. अगर आप उन्हें देख लें, तो पहचान नहीं पाएंगे कौन असली और कौन नकली शाहरुख़ खान है. फ़िल्म जवान में भी प्रशांत ने उनके बॉडी डबल का काम किया था. इस फ़िल्म में शाहरुख़ खान ने दो करैक्टर एक आज़ाद और दूसरा विक्रम राठौर का किरदार निभाया है.

प्रशांत ने बताया, “जब मुझे पता चला कि फिल्म के निर्देशक एटली हैं और उन्होंने मुझे ‘जवान’ ऑफर की, तो मैं उत्सुक हो गया. जिस पल हमने फिल्म का टीज़र शूट किया, उसी समय मुझे इस बात का स्ट्रॉन्ग एहसास था कि ये ‘पठान’ की सफलता को पार कर सकती है.”

फ़िल्म में शाहरुख़ खान के अलग -अलग ट्रांसफॉर्मेशन देखने को मिले और इसमें प्रशांत का बहुत ही अहम रोल था. उन्होंने बताया, “जब वो अपने यंग गेटअप में थे, तो मुझे बूढ़े शाहरुख का किरदार निभाना था. इसके अलावा, जब उन्होंने एक बूढ़े किरदार की भूमिका निभाई, तो मुझे यंग शाहरुख की भूमिका निभानी पड़ी. इस फिल्म में शाहरुख़ का लुक काफ़ी अलग था, जिसका मतलब था कि हमें रोज़ाना तैयारी करनी पड़ती थी. इन सबके बदलाव की वजह से हम एक दिन में बस दो ही लुक शूट कर पाते थे.”

https://www.instagram.com/reel/Cwz18YTx7M3/?utm_source=ig_embed&ig_rid=e92f2abb-71a1-4d05-9c25-a512cd7653cd

फ़िल्म ‘जवान’ में शाहरुख़ खान Bald लुक में नज़र आए. जो करना बहुत मुश्किल था. प्रशांत ने बताया, “Bald लुक बनाना मेरे लिए सबसे अधिक समय लेने वाला ट्रांसफॉर्मेशन था. क्योंकि हमें लगातार प्रोस्थेटिक्स का यूज़ करना पड़ता था. जिस भी दिन प्रोस्थेटिक का इस्तेमाल किया जाता था, हम केवल उसी लुक में शूट करते थे. प्रोस्थेटिक लगाने की प्रक्रिया में लगभग तीन से चार घंटे लगते थे. प्रोस्थेटिक्स के इस्तेमाल के कारण सेट पर 10 से 12 घंटे बिताने से त्वचा पर चकत्ते और फोड़े जैसी समस्याएं हो जाती थीं.”

https://www.instagram.com/reel/Cw5XohcoRfp/?utm_source=ig_embed&ig_rid=8d5c869d-1eb6-4717-a93f-6f0c36dc8861

फ़िल्म के लिए प्रशांत 30 हज़ार रुपये तक चार्ज करते हैं. उन्होंने शाहरुख़ खान के साथ सबसे पहली फ़िल्म ‘ओम शांति ओम’ की थी.

ये भी पढ़ें: भोपाल गैस त्रासदी से लेकर गोरखपुर हॉस्पिटल केस तक, फ़िल्म ‘Jawan’ में दिखाई गई हैं ये रियल घटनाएं 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”