Shah Rukh Khan Bodyguard: बॉलीवुड स्टार शाहरुख़ ख़ान इन दिनों अपनी फ़िल्म ‘पठान’ (Pathaan) को लेकर सुर्खियों में हैं. इसमें वो एक सीक्रेट एजेंट की भूमिका में हैं जो अपने देश की रक्षा करने के लिए दुश्मनों से टक्कर लेता है.
‘पठान’ तो देश की रक्षा कर रहा है लेकिन उनकी सुरक्षा कौन करता है? अरे भई शाहरुख़ ख़ान इतने बडे़े सुपरस्टार हैं, दुनियाभर के लोग उन्हें चाहते हैं. मशहूर हस्ती होने के कारण उनकी सुरक्षा का भी ख़्याल रखा जाता है.
किंग ख़ान ने अपनी सिक्योरिटी का ज़िम्मा एक पर्सनल बॉडीगार्ड को दे रखा है, कौन हैं ये और इनकी कितनी सैलरी है चलिए आज ये भी जान लेते हैं.
Shah Rukh Khan’s Bodyguard
ये भी पढ़ें: ‘पठान’ में शाहरुख़ की हेयरस्टाइल है ज़बरदस्त, 5 Tips की मदद से आप भी पा सकते हैं ऐसा Cool Look
शाहरुख़ के बॉडीगार्ड
शाहरुख़ ख़ान के पर्सनल बॉडीगार्ड का नाम है रवि सिंह. ये पिछले एक दशक से SRK की सिक्योरिटी का ज़िम्मा उठा रहे हैं. वो साए की तरह उनके साथ रहते हैं और इस बात का ख़्याल रखते हैं कि शाहरुख़ की इज़ाज़त के बिना कोई भी उनके आस-पास न भटक पाए.
ये भी पढ़ें: पहले रामलीला में काम करता था फ़िल्म ‘पठान’ का ‘राजा’, कुछ ऐसे बदली ज़िंदगी
शाहरुख़ किसी भी पार्टी, फ़िल्म प्रमोशन या किसी अन्य इवेंट के लिए बाहर निकलते हैं तो रवि सिंह साए की तरह उनके आगे-पीछे खड़े नज़र आते हैं. वो कैमरा फ़्रेंडली नहीं हैं और अक्सर मीडिया वालों को शाहरुख़ से दूर रखने की कोशिश करते दिखाई देते हैं.
कितनी है फ़ीस
रवि सिंह एक ट्रेंड बॉडीगार्ड हैं वो न सिर्फ़ शाहरुख़ बल्कि उनके परिवार की भी रक्षा करते हैं. उनका परिवार भी यदि कहीं बाहर जाता है तो सिक्योरिटी का पूरा इंतज़ाम वही देखते हैं. इसके लिए शाहरुख़ इन्हें सालाना 3 करोड़ रुपये बतौर फ़ीस देते हैं. वो फ़िल्म इंडस्ट्री में सबसे अधिक फ़ीस पाने वाले बॉडीगार्ड्स में से एक हैं.
SRK के हेड ऑफ़ सिक्योरिटी भी रवि सिंह ही हैं. कुछ समय पहले जब शाहरुख़ के बेटे आर्यन ख़ान (Aryan Khan) को एक केस के सिलसिले में गिरफ़्तार किया गया था तब भी उन्हें देखा गया था. यही नहीं जब आर्यन जेल (ऑर्थर रोड) से रिहा हुए थे तो वही उन्हें कार तक एस्कॉर्ट करते हुए ले जाते दिखे थे.
शाहरुख़ ख़ान के बॉडीगार्ड का विवाद
वैसे तो रवि सिंह विवादों से दूर रहे हैं, लेकिन एक विवाद में इनका नाम भी आता है. बात 2014 की है जब एक अवॉर्ड शो के दौरान मुंबई में एक मराठी अभिनेत्री शर्वरी को उन्होंने बैक स्टेज में जाने से रोका था. जबकि एक्ट्रेस के पास All-Access Pass था. उन्हें रोकने के दौरान रवि का धक्का जोर से लग गया और वो गिर गई थीं. तब बांद्रा कुर्ला पुलिस थाने में उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया था. पुलिस ने उन्हें एक वार्निंग देने के बाद छोड़ दिया था.