शाहरुख़ खान का गंजा लुक है फाड़ू, जानिए ‘Jawan’ की 5 ऐसी दिलचस्प बातें जो इस मूवी को बनाती है ख़ास

Nikita Panwar

Shah Rukh Khan Film Jawan Interesting Facts: ‘किंग खान’ की एक और ब्लॉकबस्टर फ़िल्म ‘जवान’ रिलीज़ होने के लिए तैयार है. मेगाबजट की VFX फ़िल्म आदिपुरुष (Film Adipurush) के बाद 7 सितंबर को शाहरुख़ खान की फ़िल्म ‘जवान’ भी रिलीज़ होने जा रही है. बताया जा रहा है कि इस फ़िल्म में भी कमाल के VFX का इस्तेमाल देखने को मिलने वाला है.

शाहरुख़ की इस फ़िल्म का पोस्टर भी रिलीज़ हो चुका है. कुछ लोग शाहरुख़ के पोस्टर लुक को कॉपी कह रहे हैं, तो कुछ लोग फ़िल्म ‘पठान’ के बाद इस फ़िल्म के लिए उत्सुक हैं. साथ ही इस बार फ़िल्म में बहुत सी दिलचस्प बातें भी हैं, जो इसे ख़ास बना रही है. चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से बताते हैं आपको फ़िल्म ‘जवान’ के बारे में दिलचस्प बातें (Upcoming Film Jawan Interesting Facts)-

ये भी पढ़ें: इस भोजपुरी फ़िल्म में पहली बार हुआ था VFX यूज़, सिनेमाघरों में खेसारी लाल यादव ने गरदा उड़ा दिया था

शाहरुख़ खान की फ़िल्म जवान की दिलचस्प बातें (Interesting Facts Film Jawan)

1- Shah Rukh Khan New Film: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख़ खान ने अबतक कई बड़े डायरेक्टर्स के साथ फ़िल्में बनाई हैं और वो सुपरहिट भी रहीं हैं. लेकिन पहली बार किंग खान साउथ के पॉपुलर निर्देशक एटली के साथ काम कर रहे हैं.

2- Bald Avatar Of SRK: क्या अपने कभी शाहरुख़ खान को फ़िल्मों में बिना बालों के देखा है? लेकिन इस बार फ़िल्म जवान में शाहरुख़ खान का बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन देखने को मिलेगा. जिसके लिए शाहरुख़ को गंजे भी हुए हैं.

Film Jawan Interesting Facts

3- Heavy VFX Film Jawan: फ़िल्म ‘जवान’ रेड चिलीज़ बैनर के तले बन रही है. बता दें कि अब तक रेड चिलीज़ बैनर के अंडर सिर्फ़ दो ही फ़िल्मों में हेवी VFX का इस्तेमाल हुआ है. उनमें से एक 2011 में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘रा.वन’ थी. फ़िल्म ‘जवान’ में आपको और भी स्पेशल इफेक्ट्स देखने को मिलेंगे

4- Film Jawan Budget: वैसे तो फ़िल्म ‘जवान’ को बनाने के लिए 45-60 दिनों का समय मिला था. लेकिन ये फ़िल्म 160 दिनों में बनी है. जिसका बजट 250 करोड़ रुपये है.

ये भी पढ़ें: काश! ‘आदिपुरुष’ के मेकर्स ने ये 10 फ़िल्में देखी होतीं, कुछ नहीं तो ढंग का VFX ही दे पाते

5- Film Jawan Is A Original: फ़िल्म ‘जवान’ के मेकर्स इस फ़िल्म को ओरिजिनल बता रहे हैं. लेकिन कुछ रिपोर्ट्स बताती हैं कि इस फ़िल्म की कॉपी किसी हॉलीवुड फ़िल्म से की गई है.

क्या आप शाहरुख़ खान की अगली फ़िल्म ‘जवान’ देखने के लिए तैयार हैं?

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल