Shah Rukh Khan Jawan Must Beat these Films: बॉलीवुड के किंग ख़ान शाहरुख़ की अपकमिंग फ़िल्म ‘जवान’ (Jawan) आज रिलीज़ हो रही है. इस मूवी की ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग हुई है.
ख़बर है कि जवान की लाखों टिकटें अब तक बिक चुकी हैं. इसे देखते हुए फ़िल्म क्रिटिक्स अनुमान लगा रहे है कि इस बार शाहरुख़ ख़ान (Shah Rukh Khan) रिकॉर्ड तोड़ ओपनिंग करेंगे. कोई कह रहा है कि जवान पहले दिन 50 करोड़ तो कोई 100 करोड़ रुपये कमाने तक की बातें कह रहा है.
वैसे अगर जवान को ओपनिंग डे का रिकॉर्ड बनाना है तो उसे इस साल की कई सुपरहिट मूवीज़ से भिड़ना होगा. इनमें से एक तो शाहरुख़ की ही मूवी है. आइए जानते हैं उन मूवीज़ के बारे में जिनसे होगा ‘जवान’ का मुकाबला…
ये भी पढ़ें: एक छींक की वजह से शाहरुख़ को क्यों कहनी पड़ी थी जवान के लिए हां, पढ़िए ये दिलचस्प क़िस्सा
1. पठान (Pathaan)
इस साल की सबसे बड़ी ओपनर का रिकॉर्ड शाहरुख़ ख़ान की ‘पठान’ के नाम है. इसने पहले दिन 55 करोड़ रुपये कमाए थे. इसमें दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम और डिंपल कपाड़िया जैसे स्टार्स थे.
ये भी पढ़ें: जानिए ‘जवान’ से बॉलीवुड में कदम रखने जा रही साउथ की टॉप एक्ट्रेस नयनतारा के बारे में 7 Facts
2. गदर 2 (Gadar 2)
डायरेक्टर अनिल शर्मा की गदर-2 दर्शकों को ख़ूब पसंद आ रही है. सनी देओल, उत्कर्ष शर्मा और अमीषा पटेल जैसे सितारों से सजी इस मूवी ने पहले दिन 40 करोड़ रुपये कमाए थे.
3. आदिपुरुष (Adipurush)
प्रभास, सैफ़ अली ख़ान और कृति सैनन जैसे स्टार वाली इस मूवी का क्रेज बहुत था. इसने फ़र्स्ट डे पर 37 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया था. (Highest First Day Collection Movie)
4. तू झूठी मैं मक्कार (Tu Jhoothi Main Makkaar)
श्रद्धा कपूर और रणबीर कपूर की ये एक रोमांटिक कॉमेडी थी. इसने ओपनिंग डे पर 15.82 करोड़ रुपये कमाए थे.
5. किसी का भाई किसी की जान (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan)
सलमान ख़ान की इस मूवी का इंतज़ार उनके फ़ैंस ने भी खूब किया. इसलिए रिलीज होते ही इसने पहले दिन 13.51 करोड़ रुपये कमा लिए.
6. भोला (Bhola)
अजय देवगन की ये एक्शन मूवी थी. इसमें तब्बू ने भी अहम किरदार निभाया था. फ़िल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफ़िस पर 11.21 करोड़ रुपये कमाए थे.
7. रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani)
आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, धर्मेंद्र और शबाना आज़मी जैसे स्टार्स वाली इस मूवी को करण जौहर ने बनाया था. इसने पहले दिन 11.14 करोड़ रुपये कलेक्ट किए थे.
8. ड्रीम गर्ल-2 (Dream Girl 2)
आयुष्मान ख़ुराना और अनन्या पांडे ने इसमें मुख्य किरदार निभाया था. इसने पहले दिन 10.69 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया था. इसमें परेश रावल, राजपाल यादव और अन्नू कपूर ने भी अहम रोल निभाए थे.