2023 की बेस्ट ओपनर बनने के लिए SRK की जवान को तोड़ना होगा इन 8 फ़िल्मों का ओपनिंग डे रिकॉर्ड

J P Gupta

Shah Rukh Khan Jawan Must Beat these Films: बॉलीवुड के किंग ख़ान शाहरुख़ की अपकमिंग फ़िल्म ‘जवान’ (Jawan) आज रिलीज़ हो रही है. इस मूवी की ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग हुई है. 

ख़बर है कि जवान की लाखों टिकटें अब तक बिक चुकी हैं. इसे देखते हुए फ़िल्म क्रिटिक्स अनुमान लगा रहे है कि इस बार शाहरुख़ ख़ान (Shah Rukh Khan) रिकॉर्ड तोड़ ओपनिंग करेंगे. कोई कह रहा है कि जवान पहले दिन 50 करोड़ तो कोई 100 करोड़ रुपये कमाने तक की बातें कह रहा है. 

FilmiBeat

वैसे अगर जवान को ओपनिंग डे का रिकॉर्ड बनाना है तो उसे इस साल की कई सुपरहिट मूवीज़ से भिड़ना होगा. इनमें से एक तो शाहरुख़ की ही मूवी है. आइए जानते हैं उन मूवीज़ के बारे में जिनसे होगा ‘जवान’ का मुकाबला…

ये भी पढ़ें: एक छींक की वजह से शाहरुख़ को क्यों कहनी पड़ी थी जवान के लिए हां, पढ़िए ये दिलचस्प क़िस्सा

1. पठान (Pathaan)

Scroll

इस साल की सबसे बड़ी ओपनर का रिकॉर्ड शाहरुख़ ख़ान की ‘पठान’ के नाम है. इसने पहले दिन 55 करोड़ रुपये कमाए थे. इसमें दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम और डिंपल कपाड़िया जैसे स्टार्स थे. 

ये भी पढ़ें: जानिए ‘जवान’ से बॉलीवुड में कदम रखने जा रही साउथ की टॉप एक्ट्रेस नयनतारा के बारे में 7 Facts

2. गदर 2 (Gadar 2)

Koimoi

डायरेक्टर अनिल शर्मा की गदर-2 दर्शकों को ख़ूब पसंद आ रही है. सनी देओल, उत्कर्ष शर्मा और अमीषा पटेल जैसे सितारों से सजी इस मूवी ने पहले दिन 40 करोड़ रुपये कमाए थे. 

3. आदिपुरुष  (Adipurush)

IMDb

प्रभास, सैफ़ अली ख़ान और कृति सैनन जैसे स्टार वाली इस मूवी का क्रेज बहुत था. इसने फ़र्स्ट डे पर 37 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया था. (Highest First Day Collection Movie)

4. तू झूठी मैं मक्कार (Tu Jhoothi Main Makkaar)

Scroll

श्रद्धा कपूर और रणबीर कपूर की ये एक रोमांटिक कॉमेडी थी. इसने ओपनिंग डे पर 15.82 करोड़ रुपये कमाए थे. 

5. किसी का भाई किसी की जान (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan)

IWMBuzz

सलमान ख़ान की इस मूवी का इंतज़ार उनके फ़ैंस ने भी खूब किया. इसलिए रिलीज होते ही इसने पहले दिन 13.51 करोड़ रुपये कमा लिए. 

6. भोला (Bhola)

विकि

अजय देवगन की ये एक्शन मूवी थी. इसमें तब्बू ने भी अहम किरदार निभाया था. फ़िल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफ़िस पर 11.21 करोड़ रुपये कमाए थे. 

7. रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani)

Koimoi

आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, धर्मेंद्र और शबाना आज़मी जैसे स्टार्स वाली इस मूवी को करण जौहर ने बनाया था. इसने पहले दिन 11.14 करोड़ रुपये कलेक्ट किए थे.

8. ड्रीम गर्ल-2 (Dream Girl 2)

IMDb

आयुष्मान ख़ुराना और अनन्या पांडे ने इसमें मुख्य किरदार निभाया था. इसने पहले दिन 10.69 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया था. इसमें परेश रावल, राजपाल यादव और अन्नू कपूर ने भी अहम रोल निभाए थे.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल