Pooja Dadlani: शाहरुख़ की तरह लग्ज़री लाइफ़ जीती है उनकी मैनेजर पूजा, जानिए इनकी कमाई व संपत्ति

Abhay Sinha

Shah Rukh Khan Manager Pooja Dadlani Net Worth: शाहरुख़ ख़ान ने पठान के साथ एक बार फिर साबित कर दिया कि वो ही बॉलीवुड के बादशाह हैं. किंग ख़ान पर्दे पर छाए हुए हैं. इस वक़्त शाहरुख़ से जुड़ी हर ख़बर सुर्खियां बटोर रही है. फिर चाहें वो उनकी मैनेजर पूजा ददलानी की इनकम (Pooja Dadlani Salary) ही क्यों न हो. जी हां, जब से SRK की मैनेजर ने अपने घर की फ़ोटोज़ (SRK Manager House) डाली हैं, तब से इंटरनेट पर वो चर्चा का विषय बन गई हैं.

tosshub

पूजा (Pooja Dadlani) ने हाल ही में अपने नए घर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं, जिसका इंटीरियर काफ़ी अलग था. घर की ख़ास बात ये थी की शाहरुख़ की पत्नी गौरी ख़ान ने इसे डिज़ाइन किया था. इसकी जानकारी ख़ुद पूजा ने सोशल मीडिया पर दी थी. पूजा ने इस घर में हाल ही में प्रवेश किया है.

https://www.instagram.com/p/BTaWg2sgLps/?utm_source=ig_web_copy_link

तस्वीरें देखने के बाद हर कोई इस सोच में पड़ गया कि भइया जब शाहरुख़ की मैनेजर का घर इतना शानदार है तो फिर कमाई कितनी ज़बरदस्त होगी. लोगों का सोचना सही भी है. क्योंकि, वाक़ई पूजा ददलानी छप्पर फाड़ कमाई करती हैं.

https://www.instagram.com/p/Cocdb2etSZ4/?utm_source=ig_web_copy_link

Shah Rukh Khan Manager Pooja Dadlani Net Worth

अब क्योंकि शाहरुख़ की ही नेटवर्थ 6 हज़ार करोड़ से ज़्यादा है तो उसका एक छोटा सा हिस्सा भी किसी को मिल रहा हो तो चांदी होगी ही. पूजा के साथ भी ऐसा ही है. बता दें, अक्सर मैनेजर बॉलीवुड स्टार्स की कमाई से कुछ परसेंटेज लेते हैं. इंडस्ट्री के टॉप मैनेजर 6 से 8 लाख रुपये महीने कमा लेते हैं.

https://www.instagram.com/p/Cbk8N0ltHIU/?utm_source=ig_web_copy_link

हालांकि, पूजा ददलानी इन सबसे ऊपर है. वजह है कि शाहरुख़ खान और गौरी, पूजा को अपनी फ़ैमिली की सदस्य की तरह ही ट्रीट करते हैं. रिपोर्ट्स की मुताबिक, पूजा ददलानी बीते 11 साल से शाहरुख़ का प्रोफेशनल काम देख रही हैं. फ़िल्मों के साथ-साथ वे उनके अन्य बिज़नेस जैसे कि आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स और प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट को भी मैनेज करती हैं.

https://www.instagram.com/p/B4KKqGxlB5q/?utm_source=ig_web_copy_link

एक रिपोर्ट की मानें तो शाहरुख़ खान का काम मैनेज करने के लिए उन्हें सालाना लगभग 7 से 9 करोड़ रुपये मिलते हैं. पूजा ददलानी के पास लगभग 45 से 50 करोड़ रुपए की संपत्ति बताई जाती है. इसमें उनके आलिशान घर से लेकर लग्जरी मर्सिडीज़ कार तक शामिल है.

ये भी पढ़ें: ये 10 एक्टर कई फ़िल्मों में किए हैं Same 2 Same रोल, अब और ऐसे किरदार में इनको झेल नहीं सकते

आपको ये भी पसंद आएगा
बेहतरीन है बाबा रामदेव का कार कलेक्शन, Net Worth जान कर तो होश ही उड़ जाएंगे
Vijay Sethupathi Net Worth: अरबपति है SRK की ‘जवान’ का ये एक्टर, करोड़ों रुपये लेता है फ़ीस
Puneet Superstar Net Worth: Insta से कितना कमा लेते हैं लॉर्ड पुनीत, जानिए उनकी नेटवर्थ
Lust Stories 2 एक्ट्रेस तमन्ना हैं ख़ूबसूरत घर और करोड़ों की कारों की मालकिन, जीती हैं बिंदास लाइफ़
Arun Govil Net Worth: कितने अमीर हैं ‘रामायण’ के ‘श्री राम’, जानिए अरुण गोविल की नेट वर्थ
लग्ज़री गाड़ियां, किले जैसा घर, कई बेशक़ीमती चीज़ों के मालिक हैं रविंद्र जडेजा