सहेज कर रख लो… एक ही फ़्रेम में शाहरुख और दिलीप साहब की ये फ़ोटो Iconic फ़ोटोज़ में से एक है

Sanchita Pathak

दिलीप साहब और शाहरुख ख़ान वो भी एक फ़्रेम में? बॉलीवुड के दीवानों को ये सौगात दी ख़ुद दिलीप साहब ने.

दिलीप कुमार के ट्विटर हैंडल से एक तस्वीर डाली गई, जिसमें ये दोनों कलाकार साथ दिखाई दे रहे हैं.

शाहरुख़ खान 95 वर्षीय दिलीप कुमार से मिलने गये थे. दिलीप काफ़ी लंबे समय से बीमार चल रहे हैं और ख़ान उनके स्वास्थ्य का जायज़ा लेने गये थे.

इस तस्वीर पर अलग-अलग यूज़र्स ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियायें दीं-

Ishq Urdu ने ये लिखा-

एक यूज़र जिसका ट्विटर पर नाम FAN है, उसने दिलीप साहब और SRK की एक पुरानी तस्वीर भी साझा की-

एक अन्य यूज़र ने लिखा कि इन दोनों कलाकारों का प्यार एक मिसाल है.

सभी यूज़र्स दिलीप साहब का स्वास्थ्य ठीक होने की कामना कर रहे थे और किंग ख़ान के इस Gesture की सराहना कर रहे थे.

दिलीप साहब के कई यादगार किरदार आज भी हमारे ज़हन में हैं और किंग खान तो बॉलीवुड के बादशाह हैं ही.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”