जानिए SRK ने किस डर से भगवान हनुमान का रोल रिज़ेक्ट किया, दिलचस्प है क़िस्सा

Nikita Panwar

SRK Offered To Play Lord Hanuman Role: बॉलीवुड के बहुत से एक्टर्स ने Mythological फ़िल्मों में काम किया है. उनमें से कई एक्टर्स तो उन किरदारों की वजह से सुपरहिट हो गए थे. बॉलीवुड एक्टर शाहरुख़ खान, जिनकी फिल्में सुपर डुपर हिट होती हैं, उन्हें भी एक दफ़ा भगवान हनुमान का किरदार प्ले करने का मौका मिला था. लेकिन बॉलीवुड के रोमांस किंग ने ये किरदार करने से मना कर दिया. चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताते हैं कि जवान एक्टर शाहरुख़ खान ने इस रोल के लिए क्यों मना किया.

ये भी पढ़ें: शाहरुख़ ख़ान की ‘Jawan’ के वो 5 सरप्राइज़, जिनकी वजह से फ़िल्म बन गई है मज़ेदार

जानिए क्यों शाहरुख़ खान ने भगवान हनुमान का रोल रिजेक्ट किया था (SRK Offered To Play Lord Hanuman Role)-

शाहरुख़ खान ने अपनी एक्टिंग और पर्सोना से बॉलीवुड में क्रांति लाने का काम किया है. उनकी सादगी और चीज़ों को लेकर उनके अप्रोच के कारण उनके फ़ैंस उन्हें बहुत पसंद करते हैं. 2011 में, एक इंटरव्यू के दौरान शाहरुख़ खान ने खुलासा किया था कि फ़ेमस हॉलीवुड निर्देशक टोनी सकॉट ने उन्हें श्री हनुमान का किरदार ऑफर किया था.

उन्होंने बताया, “उन्होंने कई साल पहले मुझे एक कॉन्सेप्ट भेजा था. सुपरमैन, बैटमैन से पहले, हनुमान थे और उन्होंने भगवान हनुमान को एक सुपरहीरो के रूप में तैयार किया था और जिसकी पूंछ लड़ने के लिए निकलती थी. उनकी इस कहानी में एक दृष्टि थी, जिसके बारे में हम कभी सोच भी नहीं सकते थे.”

रोल रिजेक्ट करने के कारण पर शाहरुख़ खान ने बताया, “मेरी अंग्रेज़ी अच्छी नहीं है, अगर वो मुझे एक मूक व्यक्ति की भूमिका देंगे, जो बोलता नहीं है, तो शायद संभावना है की मैं वो रोल कर लूं.

वहीं हॉलीवुड में हिंदू पुराण को लेकर लोगों के भीतर बहुत सम्मोहन है. हालही में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘ओपनहाइमर’ में भी श्रीमद भगवत गीता का ज़िक्र किया गया था. लेकिन टोनी सकॉट जिन्होंने कई सुपरहिट मूवीज़ डायरेक्ट की है, उन्होंने शाहरुख़ को ये रोल ऑफर किया था. इसपर शाहरुख़ खान ने कहा,

“मैं एक मॉडर्न डे महाभारत बनाना चाहता था, लेकिन एक बार मैं प्लेन में था और मैंने पढ़ा कि राजजी (राजकुमार संतोषी) भी इसी टॉपिक पर फ़िल्म बना रहे हैं. इसलिए मैंने इसे छोड़ दिया. साथ ही, एक कॉस्ट्यूम ड्रामा में बहुत समय लगता है और आपको एक निश्चित लुक की जरूरत होती है और आपको एक साल तक किरदार में ढलना होता है.”

एक इंटरव्यू में शाहरुख़ ने कहा भी था कि वो महाभारत पर एक फ़िल्म बनाना चाहते हैं. “फ़िल्म ‘रा.वन’ के बाद अगर मुझे मौका मिला तो मैं X-Man के तौर पर महाभारत बनाना चाहूंगा. हालांकि मैं जानता हूं कि बहुत से लोग नाराज़ होंगे और इसे बैन कर देंगे. देखिए शाहरुख़ खान का इसपर क्या कहना है-

ये भी पढ़ें: 7 बॉलीवुड एक्ट्रेस ने शाहरुख़ खान के साथ किया था डेब्यू, जानिए आज कहां हैं वो

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल