‘Jawan’ से पहले इन 7 फ़िल्मों में विलेन बने हैं SRK, हीरो से ज़्यादा ख़तरनाक क़िरदारों ने किया फ़ेमस

Abhay Sinha

Shah Rukh Khan Villain Roles: शाहरुख़ खान की मोस्ट अवेटेड फ़िल्म ‘जवान’ का प्रीव्यू रिलीज़ हो चुका है (Film Jawan Official Prevue). प्रीव्यू देख कर ऐसा लग रहा है कि SRK फ़िल्म में विलेन का रोल निभाते नज़र आएंगे. हालांकि, ये कोई पहली बार नहीं है, जब किंग ख़ान किसी फ़िल्म में विलेन बनेंगे. बल्क़ि, शाहरुख़ तो फ़ेमस ही विलेन क़िरदारों की वजह से हुए थे. दिलचस्प बात ये है कि उन्होंने विलेन के किरदार तब निभाए थे, जब कोई भी हीरो निगेटिव रोल करना नहीं चाहता था. (Jawan To Darr And Bazzigar Shah Rukh Khan Villain Roles)

ऐसे में आइए देखते हैं उन फ़िल्मों को जिनमें शाहरुख़ ख़ान बने हैं ख़तरनाक विलेन.

Jawan To Darr And Bazzigar Shah Rukh Khan Villain Roles

1. बाज़ीगर

एक वक़्त था जब कोई भी बड़ा स्टार या हीरो बनने की चाहत रखने वाला एक्टर विलेन रोल नहीं करना चाहता था. मगर 1993 में रिलीज़ हुई ‘बाज़ीगर’ में शाहरुख़ ने इस रोल को निभाया. फ़िल्म में उन्होंने इतना ग़ज़ब काम किया था कि फ़ैंस समझ ही नहीं पाए कि इस विलेन से नफ़रत की जाए या मोहब्बत.

2. डर

90 के दशक में ‘कि..कि..कि.. किरण’ अगर हर किसी की ज़ुबान पर था तो इसका कारण भी SRK थे. ‘डर’ फ़िल्म का ये क्रेज़ी डायलॉग लोग आज भी दोहराते हैं. उस वक़्त शाहरुख़ ने ऐसा विलेन क़िरदार निभाया कि वो सनी देओल जैसा हीरो भी उनके आगे फ़ीका पड़ गया था.

3. अंजाम

अगर शाहरुख़ के किसी किरदार से आपको पूरी तरह नफ़रत हो सकती है तो वो है फ़िल्म ‘अंजाम’ का उनका रोल. 1994 में रिलीज़ हुई इस फ़िल्म में उन्होंने एक ऐसे सिरफिरे आशिक का किरदार निभाया था, जो माधुरी दीक्षित से एक तरफा प्यार में उसकी ज़िंदगी तबाह कर देता है.

4. राम जाने

1995 में रिलीज़ हुई ‘राम जाने’ में भी शाहरुख़ विलेन बने थे. उन्होंने एक ऐसे शख़्स किरदार निभाया, जो बचपन से ही अपराध के रास्ते पर चला जाता है. उसे मौत का खौफ़ भी नहीं होता. साथ ही, उसकी देखा-देखी दूसरे बच्चे भी क्रिमिनल बनने लगते हैं.

5. डुप्लीकेट

1998 में रिलीज़ हुई इस फ़िल्म में शाहरुख़ ने डबल रोल निभाया था. उनका एक क़िरदार अच्छा होता है तो दूसरा खूंंखार विलेन, जो अपने सीधे-सादे हमशक्ल के चेहरे का फ़ायदा उठाकर अपनी पहचान छिपाने की कोशिश करता है.

6. डॉन सीरीज़

”डॉन’ सीरीज़ के पहले और दूसरे पार्ट में शाहरुख़ ख़ान बेहद स्टाइलिश और चालाक विलेन के रोल में नज़र आए थे. इस किरदार ने साबित कर दिया था कि शाहरुख़ को एक्टिंग में पकड़ना मुश्किल ही नहीं, नामुमक़िन है.

7. रईस

शाहरुख़ का रोल फ़िल्म ‘रईस’ में भी एक विलेन का ही था. एक ऐसा विलेन जो गुररात में शराब का अवैध कारोबार और स्मगलिंग करता है.

शाहरुख़ ख़ान का कौन सा विलेन रोल आपका फ़ेवरेट है?

ये भी पढ़ें: ‘Jawan’ से पहले भी ये 10 विलेन्स रख चुके हैं ‘Bald Look’, क्या SRK दे पाएंगे इन लीजेंड्स को टक्कर?

आपको ये भी पसंद आएगा
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल
पहचान कौन? हीरो बनने आया था ये बच्चा, बना सबसे बड़ा विलेन, आज भी याद करते हैं लोग
‘टाइगर 3’ से पहले इन 5 फ़िल्मों में विलेन का रोल निभा चुके हैं इमरान हाशमी, सुपरहिट थीं फ़िल्में
विजय सेतुपति जब-जब बने हैं विलेन, ये 6 फ़िल्म रहीं सुपरहिट और की छप्परफ़ाड़ कमाई
खलनायक के रूप में ख़ूब जमते हैं विजय सेतुपति, इन 8 मूवीज़ में दिखे थे खूंखार
पेश हैं बॉलीवुड के 6 सबसे अमीर विलेन, जिनकी संपत्ति हीरो से भी ज़्यादा है