शाहिद और अमृता की फ़िल्म ‘इश्क विश्क’ का सीक्वल बनने जा रहा है और हमसे इंतज़ार नहीं हो रहा

Akanksha Tiwari

लगता है ये साल बॉलीवुड की सुपरहिट फ़िल्मों के सीक्वल का साल है. ‘लव आज कल’, ‘नायक’, ‘स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर’, और ‘सड़क-2’ के सीक्वल के बाद अब शाहिद कपूर और अमृता राव स्टारर, फ़िल्म ‘इश्क-विश्क’ का सीक्वल बनने जा रहा है.  

India Times

2003 में आई इस फ़िल्म से ही शाहिद कपूर ने बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके साथ ही फ़िल्म में उनकी और अमृता राव की कमेस्ट्री ने भी दर्शकों के दिलों पर अपनी एक अलग छाप छोड़ी थी. फ़िल्म की कहानी कॉलेज स्टूडेंट्स और उनकी लव लाइफ़ पर आधारित थी. यही वजह थी कि फ़िल्म को युवाओं द्वारा ख़ूब पंसद किया गया और इसी के साथ शाहिद कपूर लड़कियों के नए क्रश बन गये.  

spotboye

मुंबई मिरर की ख़बर के मुताबिक, डायरेक्टर रमेश तौरानी ने इश्क-विश्क के सीक्वल की पुष्टि करते हुए बताया कि फ़िलहाल टीम की तरफ़ से स्क्रीप्टिंग पर काम चालू है और इस बार भी फ़िल्म की कहानी टीनएज लव पर आधारित होगी. अगले दो-तीन महीनों में फ़िल्म की कास्टिंग और अन्य चीज़ों पर काम किया जाएगा.  

rediff

रिपोर्ट के अनुसार, शाहिद और अमृता स्टारर ‘इश्क-विश्क’ ने बॉक्स ऑफ़िस पर 122.63 मिलियन का कलेक्शन किया था.  

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”