शाहरुख ख़ान ने कोरोना संक्रमण से बचने के लिए, अपने बंगले ‘मन्नत’ को किया प्लास्टिक से कवर

Maahi

मुंबई में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है. बॉलीवुड के बड़े-बड़े स‍ितारे इसकी गिरफ़्त में आ चुके हैं. कोरोना से संक्रमित अमिताभ बच्‍चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी आराध्या का ‘नानावटी अस्पताल’ में अपना इलाज करा रहे हैं.  

mumbailive

बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा का बंगला भी सील कर दिया गया है. इससे आमिर ख़ान, करण जौहर, आलिया भट्ट और बोनी कपूर के स्टाफ़ मेंबर्स भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं.   

deccanchronicle

इस बीच बॉलीवुड स्टार शाहरुख ख़ान ने कोरोना संक्रमण से बचने के लिए एक नायाब तरीक़ा खोज निकाला है. किंग ने सावधानी बरतते हुए अपने बंगले ‘मन्नत’ को चारों तरफ़ से प्लास्टिक से कवर कर लिया है.  

thestateindia

Thestateindia के मुताबिक़, शाहरुख ख़ान के इस आलिशान बंगले में उनके परिवार के अलावा उनके स्टाफ़ मेंबर्स भी रहते हैं. किंग खान ने इन सभी लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ये कदम उठाया है. हालांकि, किंग ख़ान की ओर से इस संबंध में कोई कोई जानकारी नहीं दी गयी है.  

thestateindia

बता दें कि हाल ही में शाहरुख़ ने अपना 5 मंज‍िला ऑफ़िस कोरोना पेशेंट्स के इलाज के ल‍िए बीएमसी को दे दिया था. 

thestateindia

शाहरुख 2 साल के लंबे ब्रेक के बाद वो जल्द ही राजकुमार हिरानी की सोशल ड्रामा बेस्ड फ़िल्म की शूटिंग करते नज़र आएंगे. इस फ़िल्म की शूटिंग अक्टूबर से शुरू होने की संभावना है. 

deccanchronicle

मुंबई आज देश में कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित होने वाला शहर बन चुका है. मुंबई में कोरोना के अब तक कुल 1,02,423 मामले सामने आ चुके हैं. इस दौरान 5,755 लोगों की मौत भी हो चुकी है.  

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”