सिर्फ़ Jawan ही नहीं, रिलीज़ के पहले दिन शाहरुख़ ख़ान की ये 8 मूवीज़ भी कर चुकी हैं छप्परफाड़ कमाई

Vidushi

Shahrukh Khan Highest Opening Films : शाहरुख़ ख़ान की फ़िल्म ‘जवान’ (Jawan) ने रिलीज़ होते ही थिएटर्स में तहलका मचा दिया है. फ़िल्म को लेकर लोगों में ज़बरदस्त क्रेज़ है, जो बॉक्स ऑफिस पर भी नज़र आ रहा है. इसके साथ ही ये मूवी ओपनिंग डे पर सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली पहली फ़िल्म बन गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, SRK स्टारर इस मूवी ने पहले दिन 75 करोड़ रुपए और दुनियाभर में 150 करोड़ रुपए की कमाई की है.

koimoi

हालांकि, इससे पहले भी शाहरुख़ ख़ान की ऐसी कई सारी फ़िल्में हैं, जिन्होंने ओपेनिंग डे पर करोड़ों रुपए कमाए. आइए आपको जवान के अलावा अब तक की SRK की पहले दिन सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फ़िल्मों के बारे में बता देते हैं.

1- पठान

शाहरुख़ ख़ान स्टारर फ़िल्म ‘पठान’ (Pathaan) अब दूसरी सबसे ज़्यादा ओपेनिंग वाली फ़िल्म बन गई है. इसने पहले दी 57 करोड़ रुपए कमाए थे.

business today

ये भी पढ़ें: एक छींक की वजह से शाहरुख़ को क्यों कहनी पड़ी थी जवान के लिए हां, पढ़िए ये दिलचस्प क़िस्सा

2- हैप्पी न्यू ईयर

दीपिका पादुकोण और शाहरुख़ ख़ान स्टारर ‘हैप्पी न्यू ईयर’ (Happy New Year) भले ही फ्लॉप गई हो, लेकिन इसने पहले दिन क़रीब 45 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. ये मूवी साल 2014 में रिलीज़ हुई थी.

imdb

3- चेन्नई एक्सप्रेस

साल 2013 में शाहरुख़ और दीपिका की ब्लॉकबस्टर फ़िल्म चेन्नई एक्सप्रेस (Chennai Express) ने भी धुआंधार कमाई की थी. बॉक्स ऑफिस पर इसका पहले दिन का कलेक्शन 33 करोड़ रुपए था.

imdb

4- दिलवाले

SRK और काजोल ने अपनी ऑन-स्क्रीन रोमांटिक लव स्टोरी को फ़िल्म ‘दिलवाले’ (Dilwale) में रीक्रिएट किया था. अपने ओपेनिंग डे पर मूवी ने 21 करोड़ रुपए कमाए थे.

toi

5- रईस

साल 2017 में शाहरुख़ की आई फ़िल्म ‘रईस’ (Raees) को ख़ूब पसंद किया गया था. ये कहानी गुजरात में रहने वाले एक लड़के के इर्द-गिर्द घूमती है, जो बचपन से ही अवैध शराब के क़ारोबार में शामिल हो जाता है. बाद में एसीपी मजूमदार रईस आलम के तरीके सुधारने का फैसला करता है, जिससे रईस के कारोबार पर खतरा मँडराने लगता है. अब रईस अपने व्यापार का विस्तार कायम रखने के लिए मजूमदार पर कैसे काबू पाता है, कहानी इसी के बारे में है. मूवी ने पहले दिन 20 करोड़ का बिज़नेस किया था.

hindustan times

6- ज़ीरो

ज़ीरो (Zero) भले ही फ्लॉप मूवी साबित हुई हो, पर इसने पहले दिन 19 करोड़ रुपए की कमाई की थी. मूवी में अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ़ ने भी अहम रोल निभाया था.

filmfare

ये भी पढ़ें: Jawan Dialogues: “बाप से बात कर…” फ़िल्म ‘जवान’ के ऐसे ही 7 धाकड़ डायलॉग्स जो होश उड़ा दिए हैं

7- फैन

फैन (Fan) मूवी अपनी ही एंडिंग की शिकार बन गई थी, लेकिन इसको रिस्पांस अच्छा मिला था. मूवी ने पहले दिन 19 करोड़ रुपए कमाए थे.

ht

8- रा.वन

SRK की सबसे महत्वकांक्षी फ़िल्म रा.वन (Ra.One) ने पहले दिन 18.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. मूवी में एक गेमिंग प्रोग्रामर शेखर अपने बेटे और बॉस की आलोचना का सामना करने के बाद, रा.वन नामक एक अविनाशी रोबोट का निर्माण करता है. जल्द ही, रा.वन असली दुनिया में प्रवेश करता है और शेखर को मारता है. इस मूवी में करीना कपूर ख़ान ने भी अहम क़िरदार निभाया था.

bollywood hungama
आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल