4 साल में कोई भी फ़िल्म रिलीज़ न करने वाले शाहरुख़ लेकर आ रहे हैं 7 फ़िल्मों की सौगात

J P Gupta

बॉलीवुड स्टार शाहरुख़ ख़ान(Shahrukh Khan) की आख़िरी फ़िल्म थी ज़ीरो(Zero), ये फ़िल्म 4 साल पहले आई थी. फ़िल्म में कैटरीना कैफ़, अनुष्का शर्मा जैसे स्टार्स भी थे मगर ये बॉक्स ऑफ़िस पर कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पाई थी. इसके बाद शाहरुख़ ने ब्रेक ले लिया और अब वो बहुत जल्द ही कई फ़िल्मों में दिखाई देंगे.

चलिए जानते हैं शाहरुख़ ख़ान की अपकमिंग फ़िल्मों (Shahrukh Khan Upcoming Movies) के बारे में जिनमें वो एक बार फिर से पर्दे पर आग लगाते दिखाई देंगे.

ये भी पढ़ें:  शाहरुख़ ख़ान से लेकर अमिताभ बच्चन तक, जानिए इन 11 बॉलीवुड सितारों की पहली कार कौन सी थी?

1. रॉकेट्री द नांबी इफे़क्ट (Rocketry The Nambi Effect) 

सच्ची घटना पर आधारित इस फ़िल्म को आर. माधवन (R. Madhavan ) ने डारयेक्ट किया है. ये उनकी बतौर डायरेक्टर पहली फ़िल्म है. इसमें शाहरुख़ ख़ान एक कैमियो रोल प्ले करते दिखेंगे. फ़िल्म 1 जुलाई 2022 को रिलीज होगी.

youtube

2. लाल सिंह चड्ढा(Lal Singh Chaddha) 

आमिर ख़ान (Aamir Khan) की ये मोस्ट अवेटेड फ़िल्म है. इसमें शाहरुख़ ख़ान अपनी जवानी का रोल प्ले करते दिखाई देंगे. फ़िल्म 11 अगस्त, 2022 को रिलीज हो रही है. इसमें करीना कपूर भी अहम रोल निभा रही हैं.

india

3. ब्रह्मास्त्र (Brahmastra)  

अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित इस फ़िल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट लीड रोल में हैं. इसमें शाहरुख़ का कैमियो रोल भी है. ये फ़िल्म 9 सितंबर 2022 को रिलीज़ होगी.

industryhit

4. पठान (Pathan) 

ये शाहरुख़ की एक स्पाई मूवी होगी जिसमें वो एक जासूस के रोल में दिखाई दे सकते हैं. इस फ़िल्म को यशराज बैनर तले बनाया जा रहा है. फ़िल्म को सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट कर रहे हैं. ये फ़िल्म 2023 में गणतंत्र दिवस (रिपब्लिक डे) पर रिलीज़ की जाएगी. इसमें दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी हैं. इसमें सलमान ख़ान का कैमियो रोल भी है.

rediff

5. डंकी 

शाहरुख़ ख़ान और मशहूर डायरेक्टर राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) पहली बार किसी प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. फ़िल्म का नाम है ‘डंकी’. ये फ़िल्म अगले साल रिलीज़ होगी. इस मूवी में तापसी पन्नू और विक्की कौशल जैसे सितारे भी हैं.

mashable

6. टाइगर 3(Tiger 3) 

सलमान की ख़ान (Salman Khan) की सुपरहिट फ़िल्म ‘एक था टाइगर’ का ये तीसरा पार्ट है. इसमें शाहरुख़ कैमियो रोल प्ले करते दिखाई देंगे. ये फ़िल्म ईद 2023 को रिलीज़ होगी.

bollywoodhungama

7. Atlee के साथ एक मूवी 

तमिल सिनेमा के मशहूर डारेक्टर Atlee के साथ भी शाहरुख़ ख़ान एक मूवी कर रहे हैं. इसमें साउथ इंडियन एक्ट्रेस नयनतारा उनकी को-स्टार होंगी. इसका नाम अभी फ़ाइनल नहीं हुआ है. ये फ़िल्म 2023 में रिलीज़ हो सकती है. 

indianexpress

इनमें से शाहरुख़ ख़ान(Shahrukh Khan) की किस मूवी का इंतज़ार आप बेसब्री से कर रहे हैं?

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल