बॉलीवुड के साथ-साथ शाहरुख खान Twitter के भी बादशाह हैं. वो Twitter पर काफी एक्टिव रहते हैं. यहां उनकी फैन फॉलोइंग भी ज़बरदस्त है. अपने फैंस का ख्याल रखते हुए शाहरुख वक्त-वक्त पर #AskSRK सेशन करते रहते हैं. जिसमें उनके फैंस उनसे कुछ सवाल पूछते हैं और वो अपने ही अंदाज़ में उन ट्विट्स का रिप्लाई करते हैं.
एक बार फिर शाहरुख ने कल रात ये सेशन किया. इस बार काफी लंबे वक्त बाद उन्होंने #AskSRK सेशन किया था और ये काफी छोटा भी रहा. पर इसमें हमें बहुत कुछ पता चला जैसे – शाहरुख, अबराम के कपड़े क्यों संभाल के रख रहे हैं या वो सलमान खान से कितना प्यार करते हैं. तो आप भी देखिए कुछ ऐसे ही ट्विट्स, सीधे #AskSRK सेशन से!
1. शाहरुख, अबराम के कपड़े बचा कर रख रहे हैं, क्या पता फिर काम आ जाएं.
2. जब शाहरुख बने किंग ऑफ रोमैंस और हेल्प की एक लवर की, लेकिन अपने अंदाज़ में.
3. शाहरुख ने बताया कि वो भी सलमान खान से बहुत प्यार करते हैं.
4. SRK भी हमारी तरह Netflix के दीवाने हैं और इस चक्कर में पढ़ नहीं पाते हैं.
5. शाहरुख के ऑटोग्राफ में धांधली.
6. उन्होंने बताया अपनी 18 साल पुरानी फिल्म ‘जोश’ का ये सीक्रेट.
7. शाहरुख ने बताया अकेलेपन को दूर करने का तरीका.
8. कश्मीर हिंसा पर SRK का जवाब.
9. अरमान मलिक के साथ काम करने को तैयार शाहरुख.
10. क्या आप जानते हैं शाहरुख का ईद प्लान?
रोमैंस और Humor का परफेक्ट पैकेज है शाहरुख खान.