सिर्फ़ ‘पठान’ ही नहीं, शाहरुख़ ख़ान की इन 6 मूवीज़ के आइकॉनिक सीन हुए हैं ट्रेन में शूट 

Vidushi

Shahrukh Movie Train Scenes : बॉलीवुड मूवीज़ एक्शन, थ्रिलर, सस्पेंस, रोमांस, ट्रेजेडी, ड्रामा आदि कई सारी चीज़ों का फुल पैकेज होती हैं. अब हाल ही में आई शाहरुख़ ख़ान की ब्लॉकबस्टर मूवी पठान’ (Pathaan) को ही ले लीजिए. इस मूवी ने रिलीज़ होते ही कई सारे रिकॉर्ड्स को तोड़ दिया है. लोग फ़िल्म के गानों पर झूमते नज़र आ रहे हैं. साथ ही इसमें सलमान ख़ान के साथ SRK के ट्रेन वाले सीन ने फ़िल्म की फ़ैन फॉलोइंग बढ़ाने का काम किया है. दिलचस्प बात ये है कि शाहरुख़ की ऐसी कई सारी मूवीज़ हैं, जिसमें उनका फ़ेवरेट प्रॉप ट्रेन रही है.

आइए आपको SRK की उन्हीं मूवीज़ के बारे में बताते हैं, जिनके आइकॉनिक सीन ट्रेन पर फ़िल्माए गए हैं.

dw

1- पठान

पठान फ़िल्म में कई सारे एक्शन सीक्वेंस हैं, लेकिन इसमें शाहरुख़ और सलमान का आख़िरी में ट्रेन वाले सीन को काफ़ी ज़्यादा पॉपुलैरिटी मिली है. इसके पीछे की कई वजहें हैं, पर इसकी सबसे मुख्य वजह इस सीन में बॉलीवुड के ‘भाईजान’ का कैमियो है. इसके अलावा एक सीन में ट्रेन के ऊपर शाहरुख गुंडों से लड़ते हैं और हेलीकॉप्टरों को नीचे गिराते हैं.

english.jagran

ये भी पढ़ें: भारत के वो 7 रेलवे स्टेशन, जिन्होंने बॉलीवुड मूवीज़ में आइकॉनिक क़िरदार निभाया है 

2- दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे

इस फ़िल्म में वो सीन जब सिमरन (काजोल) के पिता उससे कहते हैं, ‘जा सिमरन जा, जी ले अपनी ज़िंदगी’ उसे भारतीय सिनेमा के सबसे आइकॉनिक सीन में गिना जाता है. इस फ़िल्म में ट्रेन वाला सीन भी काफ़ी पॉपुलर हुआ था, जिसमें सिमरन ट्रेन पकड़ने के लिए दौड़ती है और राज उसकी तरफ़ हाथ बढ़ाता है. इसके बाद दोनों ट्रेन से अपनी मंज़िल की ओर चले जाते हैं.

outlookindia

3- दिल से

फ़िल्म ‘दिल से’ में शाहरुख़ और मलाइका अरोड़ा का ट्रेन के ऊपर फ़िल्माया गया गाना ‘छैयां छैयां’ को कौन भूल सकता है? इस गाने में मलाइका के सेक्सी डांस स्टेप्स ने लोगों का दिल जीत लिया था. दिलचस्प बात ये है कि इस गाने को चलती ट्रेन पर शूट किया गया था.

4- कुछ कुछ होता है

फ़िल्म ‘कुछ कुछ होता है’ में अंजलि (काजोल) के कॉलेज छोड़ने का सीन याद है? इसमें शाहरुख़ उर्फ़ राहुल अपनी बेस्ट फ्रेंड अंजलि से कॉलेज से ना जाने की रिक्वेस्ट करते हैं, लेकिन अंजलि नहीं मानती है और उसकी ट्रेन चलने लगती है. इसके बाद अंजलि का लाल दुपट्टा उड़कर लहराते हुए राहुल के मुंह पर गिरता है.

5- रा.वन

शाहरुख़ की फ़िल्म ‘रा.वन’ के VFX समय से काफ़ी आगे थे. इसमें एक सीन में SRK एक ट्रेन को रोकने की कोशिश करते हैं. इस सीन में उनका स्पाइडरमैन जैसा स्टंट देखकर दर्शक ख़ुशी से झूम उठे थे.

thehindu

ये भी पढ़ें: आज भी अंग्रेज़ों के कब्ज़े में है ये रेलवे ट्रैक, इस्तेमाल के लिए देने पड़ते हैं करोड़ों रुपये

6- चेन्नई एक्सप्रेस

फ़िल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ में एक तमिल लड़की मीनम्मा (दीपिका पादुकोण) की कहानी दिखाई गयी है, जो अपने घरवालों से परेशान होकर ट्रेन से भाग जाती है. इस बीच उसे ट्रेन में एक नॉर्थ इंडियन लड़का राहुल (शाहरुख़ ख़ान) मिलता है, जो अपने दादा की अस्थियों का विसर्जन करने के लिए ट्रेन में सवार होता है. कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब मीनम्मा को उसके घरवालों से बचाने के चक्कर में वो भी फंस जाता है. फिल्म का फ़र्स्ट हाफ़ ट्रेन में ही फ़िल्माया गया है.

filmfare
आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल