किंग खान की तरह उनकी बेटी भी मीडिया से निपटना जानती हैं, सुहाना ने बिन बोले ही सबको जवाब दे दिया

Pratyush

शाहरुख खान हमेशा अपने बच्चों को मीडिया से दूर रखते हैं. कुछ दिनों पहले उन्होंने मीडिया के सामने इस विषय पर कहा था कि-

उनके बच्चे फ़िल्मी सितारे नहीं हैं. वो सिर्फ़ फ़िल्म स्टार के बच्चे हैं. मुझे लगता है कि उनका अपना सम्मान है. वो जब मेरे साथ बाहर आते हैं तो मैं समझता हूं ​कि उनकी फ़ोटो खींची जानी ज़रूरी हो जाती है. मैं ये रिक्वेस्ट करता हूं कि अगर वो आपको बाहर कहीं दिखें तो ये न समझिएगा कि वो मेरी तरह मीडिया को हैंडल कर पाएंगे. उन्हें ये सब अजीब सा लगता है. दूसरी बात जब वो बाहर आते हैं, उसका मतलब ये नहीं है कि वो भी एक्टिंग करना चाहते हैं.

इस वाकये के कुछ दिन बाद ही शाहरुख की बेटी सुहाना खान फ़िल्म ‘Tubelight’ की स्क्रीनिंग में दिखीं और मीडिया वालों ने उन्हें घेर लिया. पार्किंग से लॉबी तक सुहाना, चंकी पांडे के भतीजे अहान पांडे के साथ थीं, जिसके बाद उन्हें मीडिया ने घेर लिया. सुहाना के लिए वो परिस्थिती कितनी अजीब थी, वो इस वीडियो में दिख रहा है. आलम कुछ ऐसा था कि एक वक़्त तो लिफ़्ट के पास उन्हें तीनों तरफ़ से घेर लिया गया है, पर वो बिना कुछ बोले बस इंतज़ार करती रहीं. सुहाना की इस चुप्पी से कई मीडिया रिपोर्टर्स को जवाब मिल गया होगा कि उन्हें सेलेब्रिटी और उनके बच्चों में फ़र्क करना आना चाहिए.

इंटरनेट पर ये वीडियो वायरल हो चुका है और इसी के साथ सुहाना का मीडिया को टैकल करने का बिंदास अंदाज़ भी.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”