शाहरुख खान हमेशा अपने बच्चों को मीडिया से दूर रखते हैं. कुछ दिनों पहले उन्होंने मीडिया के सामने इस विषय पर कहा था कि-
उनके बच्चे फ़िल्मी सितारे नहीं हैं. वो सिर्फ़ फ़िल्म स्टार के बच्चे हैं. मुझे लगता है कि उनका अपना सम्मान है. वो जब मेरे साथ बाहर आते हैं तो मैं समझता हूं कि उनकी फ़ोटो खींची जानी ज़रूरी हो जाती है. मैं ये रिक्वेस्ट करता हूं कि अगर वो आपको बाहर कहीं दिखें तो ये न समझिएगा कि वो मेरी तरह मीडिया को हैंडल कर पाएंगे. उन्हें ये सब अजीब सा लगता है. दूसरी बात जब वो बाहर आते हैं, उसका मतलब ये नहीं है कि वो भी एक्टिंग करना चाहते हैं.
इस वाकये के कुछ दिन बाद ही शाहरुख की बेटी सुहाना खान फ़िल्म ‘Tubelight’ की स्क्रीनिंग में दिखीं और मीडिया वालों ने उन्हें घेर लिया. पार्किंग से लॉबी तक सुहाना, चंकी पांडे के भतीजे अहान पांडे के साथ थीं, जिसके बाद उन्हें मीडिया ने घेर लिया. सुहाना के लिए वो परिस्थिती कितनी अजीब थी, वो इस वीडियो में दिख रहा है. आलम कुछ ऐसा था कि एक वक़्त तो लिफ़्ट के पास उन्हें तीनों तरफ़ से घेर लिया गया है, पर वो बिना कुछ बोले बस इंतज़ार करती रहीं. सुहाना की इस चुप्पी से कई मीडिया रिपोर्टर्स को जवाब मिल गया होगा कि उन्हें सेलेब्रिटी और उनके बच्चों में फ़र्क करना आना चाहिए.