बॉलीवुड के किंग खान से आप प्यार कीजिए या नफ़रत, पर इग्नोर नहीं कर सकते. वो किंग हैं और हमेशा कम-बैक करने का माद्दा रखते हैं. उनकी हाज़िरजवाबी का कोई जवाब नहीं, उनकी पर्सनैलिटी भी खूब है और इन्हीं के सहारे शाहरुख हर जगह अपनी छाप छोड़ते हैं. हम यहां आपको शाहरुख द्वारा दिए गए कुछ बयान दिखा रहे हैं, जो ये साबित करते हैं कि वे वाकई किंग हैं-
“हां, अब मैं अपनी सभी हीरोइनों को बच्चों की तरह ट्रीट करता हूं. मैं उन्हें जगाता हूं, सीने से लगाता हूं और उन्हें बेबी कहकर बुलाता हूं…”
“अब मैं चेक साइन नहीं करता हूं, क्योंकि मैं अपने साइन कुछ यूं करता हूं- विद लव, शाहरुख.”
“मैं बाइसेक्सुअल नहीं हूं, मैं ट्राइसेक्सुअल हूं. मैं सबकुछ ट्राय करता हूं.”
“वेल मंदिरा, मुझे ऐसा नहीं लगता. तुम देखो, मैंने उन दोनों का करियर शुरू किया है. और जहां तक मुझे याद है, तुम्हारा करियर भी मैंने ही शुरू किया था.”
“जब भी मुझे लगता है कि मुझमें घमंड आ रहा है तो मैं हमेशा यूएस की ट्रिप के लिए निकल जाता हूं. तब इमिग्रेशन वाले मेरे स्टारडम से स्टार को लात मारकर बाहर कर देते हैं.”
“तो मैं पूरी दुनिया को बताऊंगा कि शाहरुख एक अच्छा अभिनेता है.”
“मैं एक रॉयल-रॉयस की तरह हूं. बिना इंजन के भी चल सकता हूं, अपनी रेपुटेशन के दम पर.”
“अगर आपने फिर कभी मुझसे ये सवाल किया, तो मैं आपसे आपकी उम्र पूछ लूंगा.”
“अगर आप मुझे पसंद करते हैं तो अपने हाथ बढ़ाओगे
यदि पसंद नहीं करते तो स्टैंडर्ड बढ़ाओगे”
“अब अलग तरह के सवाल पूछना कब शुरू करेंगे? अच्छे सवाल”
“हां, हमारा रिलेशनशिप वाकई बहुत अच्छा चल रहा है.
हम दोनों मिलकर एक बेबी की प्लानिंग कर रहे हैं.”
“हालांकि मैं बहुत सुंदर दिखता हूं
फिर भी मुझमें थोड़ी समझदारी है.”
अब तो आपको भी लगता होगा कि उनकी हाजिरजवाबी काबिल-ए-तारीफ है.