‘शकीला’ ट्रेलर: बोल्ड और धमाकेदार अंदाज़ में नज़र आए ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी

Akanksha Tiwari

‘इज्ज़त बेच कर दौलत कमा रही है, क्या बोलूं?’    

‘मैंने जो भी किया खुलेआम किया. पर्दे के सामने. किसी को धोखा नहीं दिया.’

कुछ ऐसे ही दमदार डायलॉग के साथ ‘शकीला’ का ज़बरदस्त ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है. ट्रेलर बोल्ड, एंटरटेनिंग और धमाकेदार है. पंकज त्रिपाठी और ऋचा चड्ढा फ़िल्म के मुख्य कलाकार हैं. फ़िल्म की कहानी साउथ की एडल्ट फ़ीमेल सुपरस्टार ‘शकीला’ पर आधारित है. जो स्लिक स्मिता के बाद दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच लाने में कामयाब रहती है.

dnaindia

वो सुपरस्टार जिसकी कामयाबी बाक़ी स्टार्स को हजम नहीं होती. दर्शकों से शकीला को इतना प्यार मिलता है कि उसके नाम का मंदिर तक बन जाता है. रिचा चड्ढा को देख कर आपको ‘डर्टी पिक्चर’ की विद्या बालन भी याद आयेंगी. रिचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी की केमेस्ट्री ट्रेलर को एंटरटेनिंग बनाती है. बाक़ी बातें तो 25 दिसबंर को सिनेमाघर में फ़िल्म देखने के बाद ही कह सकते हैं. 

साउथ की एडल्ट सुपरस्टार की ज़िंदगी पर आधारित इस फ़िल्म का निर्देशन इंद्रजीत लंकेश ने किया है.  

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”