बॉलीवुड का कॉमेडी किंग और बेस्ट विलेन है फ़ोटो में दिख रहा ये बच्चा, पहचाना क्या?

J P Gupta

This Boy Is Now A Bollywood Star: फ़िल्म इंडस्ट्री स्टार्स और सुपरस्टार्स से भरी हुई है. इनके फ़ैंस की भी कोई कमी नहीं. यहां न सिर्फ़ हीरो बल्कि विलेन का किरदार निभाने वाली स्टार्स की भी फ़ैन फ़ॉलोइंग कम नहीं. 

instagram

इस फ़ोटो में लेफ्ट साइड में दिखाई दे रहा ये बच्चा भी एक मशहूर बॉलीवुड विलेन है. मासूम से दिखने वाले इस बच्चे ने कई मूवीज़ में खूंखार विलेन का रोल निभाया है. ये न सिर्फ़ खलनायक नहीं बल्कि कॉमेडी करने में भी माहिर हैं. 

ये भी पढ़ें: पहचान कौन? परिवार का पेट पालने के लिए चलाना पड़ा ढाबा, आज है बॉलीवुड का मेगास्टार

बेटा-बेटी भी है एक्टर

Bollywood Hungama

इनकी कॉमेडी ने भी दर्शकों को ख़ूब लोटपोट किया है. इनकी पत्नी और बच्चे भी बॉलीवुड में सक्रिय हैं. इनकी बेटी की गिनती तो बॉलीवुड की बेस्ट एक्ट्रेस में होती है. बेटा भी पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए विलेन के किरदार निभा रहा है.

ये भी पढ़ें: पहचान कौन? ये बच्चा आज है देश का दिग्गज नेता, एक राज्य का है CM, सादगी है इसकी पहचान

किया सैकड़ों फ़िल्मों में काम

Rediff

नहीं पहचान पाए? चलिए हम बता देते हैं, ये कोई और नहीं बॉलीवुड एक्टर शक्ति कपूर हैं. इन्होंने अपने करियर में 650 से अधिक फ़िल्मों में काम किया है. जब मूवीज़ में शक्ति कपूर ने काम करना शुरू किया तब इनका नाम कुछ और था. दरअसल, शक्ति कपूर का असली नाम सुनील सिकंदर लाल कपूर था. इनका नाम बदलने के पीछे एक सुनील का ही हाथ था.

इस एक्टर ने दिया था नया नाम

reserve

ये थे वेटरन एक्टर सुनील दत्त. उन्होंने जब शक्ति को अपनी मूवी के लिए कास्ट किया तब उनको लगा कि विलेन का नाम सुनील कपूर सही नहीं रहेगा. इसलिए सुनील दत्त ने ही उनका नाम बदलकर शक्ति कपूर रख दिया. तब से ही उन्हें लोग शक्ति कपूर के नाम से ही जानने लगे. शक्ति ने ‘राजा बाबू’, ‘गुंडा’, ‘अंदाज़ अपना अपना’, ‘कर्मा’, ‘भागम भाग’, ‘हम साथ साथ हैं’, ‘इंडियन’, ‘हीरो’, ‘आंखें’, ‘कुली नंबर 1’, ‘जुड़वा’, ‘लोफर’ जैसी कई हिट मूवीज़ में काम किया है.

बिग बॉस में भी लिया हिस्सा

Cinestaan

यही नहीं वो रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ में दिखाई दे चुकी हैं. ये सीज़न 5 में बतौर कंटेस्टेंट शामिल हुए थे. इनकी बेटी श्रद्धा कपूर फ़ेमस बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं. इनके बेटे कपूर भी बॉलीवुड में अपने पैर जमाने की कोशिश कर रहे हैं.

Tribune 

चलते-चलते आपको बता दें कि दिल्ली के करोल बाग इलाके में अपना बचपन बिता चुके शक्ति कपूर कभी अपनी ख़ुद की ट्रैवल एजेंसी खोलने का सपना देखते थे. मगर उनकी क़िस्मत में एक्टर बनना ही लिखा था. 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल