कौन हैं Shark Tank India के 7 Sharks जो Idea पसंद आने पर लाइफ़ बना देते हैं?

Abhilash

Shark Tank” एक अमेरिकन Business Reality Show है. इन दिनों इसका भारतीय वर्ज़न Shark Tank India एक OTP प्लैटफ़ॉर्म और टीवी पर दिखाया जा रहा है. आप इसे टीवी में Sony Entertainment Television पर और Online MX Player पर देख सकते हैं.

इस शो में Investors का एक पैनल है जिन्हें “Sharks” कहते हैं. ये Sharks अलग-अलग Young Entrepreneurs के Business या Product के बारे में सुनते हैं. जो आईडिया “Sharks” को पसंद आता है, उसमें वो पैसे इन्वेस्ट करते हैं. इस शो में कुल 7 Sharks हैं जिनमें से 5 Sharks शो में रहते हैं. 

readersfusion

शो लोगों को ख़ूब पसंद आ रहा है. साथ ही में लोगों को Sharks के बारे में जानने की बहुत इच्छा होती है कि ये लोग आख़िर हैं कौन? जो Idea अच्छा लगने पर लाखों-करोड़ों रुपये पानी की तरह बहा देते हैं.

आइये जानते हैं Shark Tank India के “Sharks” के बारे में:

1. अशनीर ग्रोवर:

शार्क टैंक इंडिया में अगर किसी शार्क की सबसे ज़्यादा चर्चा होती है तो वो हैं अशनीर ग्रोवर. अशनीर फिनटेक फर्म भारतपे के फाउंडर और MD हैं. IIT दिल्ली और IIM अहमदाबाद से पढ़े हैं. शार्क टैंक के ज़रिये अशनीर ने अब तक BluePine Industries, booz scooters, Tagz Foods, Skippi Pops, Raising Superstars, Beyond Snack, Motion Breeze, EventBeep, The Yarn Bazaar, Bamboo India, Find Your Kicks India, Aas Vidyalaya, Otua, WeSTOCK और IN A CAN जैसी कंपनियों में Invest किया है.

2. अनुपम मित्तल:

Shark Tank India के “Sharks” की लिस्ट में दूसरे शार्क हैं अनुपम मित्तल. ये Shaadi.com – People Group के संस्थापक और सीईओ (Founder & CEO) हैं. अनुपम ने बॉस्टन कॉलेज, अमेरिका से अपनी पढ़ाई पूरी की. 1997 में अनुपम मित्तल ने Sagaai.com नाम से ऑनलाइन वेडिंग सर्विस शुरू की थी, जिसे 1999 में Shaadi.com कर दिया गया. अनुपम मित्तल शार्क टैंक के ज़रिये Heart up my Sleeves, CosIQ, Revamp Moto, Skippi Pops, Vivalyf Innovations- Easy Life, Meatyour, ARRCOAT Surface Textures, LOKA, Annie, Caragreen, The Yarn Bazaar, Cocofit, Bamboo India, Let’s Try, Find Your Kicks India और IN A CAN जैसी कंपनियों में Invest कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें: भुवन बाम से लेकर अमित भड़ाना तक, जानिए कितने पढ़े लिखे हैं आपके चहेते ये 9 युट्यूबर्स

3. विनीता सिंह:

शार्क विनीता सिंह SUGAR Cosmetics की CEO और Co-Founder हैं. साथ ही ये Economic Times & Fortune की 40Under40 में भी जगह बना चुकी हैं. शार्क टैंक के जरिया विनीता अब तक BluePine Industries, booz scooters, Heart up my Sleeves, NOCD, CosIQ, और Skippi Pops में Invest कर चुकी हैं.

4. नमिता थापर:

शार्क नमिता थापर एक ग्लोबल फार्मा कंपनी Emcure Pharmaceutical की Executive Director हैं. थापर भारत में महिलाओं के स्वास्थ्य -सुधार को लेकर जुनूनी हैं. कोविड महामारी के दौरान ये YouTube पर Uncondition Yourself with Namita Thapar नाम का Talk Show चलाती थीं. शार्क टैंक में नमिता ने अब तक Bummer, Skippi Pops, Menstrupedia, Altor, Nuutjob, Farda, Auli Lifestyle, Annie, The Renal Project, Cocofit, Beyond Water, Find Your Kicks India, Aas Vidyalaya, WeSTOCK और IN A CAN में Invest किया.

5.अमन गुप्ता:

हमारी लिस्ट में पांचवें शार्क हैं अमन गुप्ता. ये boAt के Co-Founder और CMO हैं. boAt के Headphones और Earphones आज भारतीयों की पहली पसंद होते हैं. शार्क टैंक इन्वेस्टमेंट की बात करें तो अमन अब तक BluePine Industries, Peeschute, Bummer, Revamp Moto, Skippi Pops, Raising Superstars, Beyond Snack, Altor, Ariro, Nuutjob, Meatyour, EventBeep, Farda, LOKA, The Yarn Bazaar, The Renal Project, Hammer Lifestyle, Cocofit, Beyond Water, Let’s Try, Find Your Kicks India, WeSTOCK और IN A CAN में इन्वेस्ट कर चुके हैं.

6. पीयूष बंसल:

पीयूष बंसल Lenskart.com के Founder और CEO हैं. सितंबर 2019 तक, लेंसकार्ट के भारत के 70 से ज़्यादा शहरों में स्टोर थे. दिल्ली में इसकी मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी हर महीने क़रीब 3,00,000 ग्लास बनाती है. पीयूष बंसल ने Shark Tank India के ज़रिये Vivalyf Innovations- Easy Life, Ariro, Nuutjob, Meatyour, EventBeep, Farda, LOKA, Annie, Caragreen, The Yarn Bazaar, PNT, Find Your Kicks India, Aas Vidyalaya, RoadBounce, WeSTOCK, The State Plate और IN A CAN जैसी कंपनियों में Invest किया है.

7. ग़ज़ल अलघ

हमारी सातवीं शार्क ग़ज़ल अलघ Mamaearth की Co founder & Chief Innovation Office हैं. MamaEarth पहला भारतीय Beauty ब्रांड है जो अपने उत्पादों में Toxic Chemicals नहीं मिलाता है. ग़ज़ल अभी तक Shark Tank India का हिस्सा नहीं बनी हैं. 

ये थे Shark Tank India में आने वाले सारे Sharks. आपको इन Sharks में से सबसे सही ‘Shark’ कौन लगता है हमें कमेंट करके ज़रूर बतायें.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”