पहली नज़र में प्यार से लेकर शादी तक की कहानी, जानिए शशि कपूर की शानदार लव स्टोरी

Nripendra

पृथ्वी राज कपूर के सबसे छोटे बेटे और राज कपूर के भाई शशि कपूर अपने ज़माने के चार्मिंग हीरो माने जाते हैं. उन्होंने शान, दीवार व सत्यम शिवम सुंदरम जैसी कई शानदार फ़िल्मों इंडस्ट्री को दीं. वो अपनी शानदार एक्टिंग के साथ-साथ बात करने के ख़ास अंदाज़ के लिए भी जाने जाते थे. वहीं, आपको जानकर हैरानी होगी कि उन्होंने एक विदेशी महिला से प्रेम किया और उसी से शादी की. आइये, इस लेख के ज़रिए जानते हैं शशि कपूर की शानदार लव स्टोरी के बारे में.  

जेनिफर केंडल 

wikipedia

शशि कपूर की प्रेमिका और पत्नी का नाम जेनिफ़र केंडल था. जानकारी के अनुसार, इनका जन्म 28 फरवरी 1933 को यूके में हुआ था. इन्हें पृथ्वी थियेटर के संस्थापक के रूप में भी जाना जाता है. बीबीसी के अनुसार, पृथ्वी राज कपूर की मृत्यु के बाद शशि कपूर ने अपनी पत्नी जेनिफ़र केंडल के साथ मिलकर पृथ्वी थियेटर की नींव रखी थी. 

पहली नज़र में प्यार

indiatoday

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शशि कपूर और जेनिफ़र की मुलाक़ात 1956 में कोलकाता हुई थी. दरअसल, जेनिफ़र के पिता गोफरे केंडल का भी ‘शेक्सपियरन’ नाम से एक थियेटर ग्रुप था, जो उस दौरान कोलकाता आया हुआ था. इसी दौरान शशि कपूर ने पहली बार जेनिफ़र को देखा था और देखते ही पहली नज़र में उनसे प्यार कर बैठे. कहते हैं शशि कपूर ने गोफरे का शेक्सपियरन ग्रुप जॉइन कर लिया था. जेनिफ़र भी थियेटर आर्टिस्ट थीं और दोनों से साथ मिलकर कई प्ले में काम किया.  

indiatoday

वहीं, द हिंदू की एक रिपोर्ट के अनुसार, जेनिफ़र की बहन Felicity Kendal ने अपनी आत्मकथा ‘White Cargo’ में लिखा है कि शशि कपूर ने पहली बार उनकी बहन जेनिफ़र को मुंबई के Royal Opera House में देखा था. जहां उन्हें जेनिफ़र को देखते ही प्यार हो गया था. 

छुपकर की शादी 

ndtv

कहते हैं कि क्सपियर के प्रमुख प्ले ‘The Tempest’ में मिरांडा का किरदार निभाने के दौरान दोनों का प्यार परवाह चढ़ा. वहीं, 1958 में दोनों ने छुपकर शादी कर ली. दरअसल, इस शादी के लेकर दोनों परिवारों की तरफ़ से हामी नहीं मिली थी. वहीं, जेनेफ़र के पिता इस रिश्ते के खिलाफ़ थे. इसलिए, मौका पाकर दोनों ने अपनी मर्जी से शादी कर ली. कहते हैं उस वक़्त शशि कपूर की उम्र 20 वर्ष और जेनिफ़र की उम्र 25 वर्ष की थी.  

शशि कपूर को गे समझ बैठी थीं जेनिफ़र 

mid-day

कहते हैं कि शशि कपूर पर्दे में जितने शर्मीले दिखते थे, उतने ही वो असल ज़िंदगी में भी थे. वहीं, वो जेनिफ़र से बात करते हुए भी काफ़ी शर्माते व हिचकिचाते थे. एक समय बाद जेनिफ़र को लगा कि शशि कपूर को शायद लड़कियों में दिलचस्पी नहीं है और उन्होंने शशि को गे समझ लिया था. हालांकि, बाद में ये ग़लतफ़हमी दूर हो गई थी. इस बात का ज़िक्र शशि कपूर ने अपनी किताब ‘पृथ्वीवालाज़’ में भी किया है.  

ये भी पढ़ें : क़िस्सा: जब शत्रुघन सिन्हा को बेल्ट से मारने के लिए उनके पीछे दौड़ पड़े थे शशि कपूर

जेनिफ़र की मौत  

business-standard

7 सितंबर 1984 को जेनिफ़र की कैंसर से मौत हो गई थी. ये शशि कपूर के जीवन का एक बड़ा सदमा था. जेनिफ़र के निधन के बाद शशि काफ़ी टूट गए थे. उन्होंने लोगों से मिलना-जुलना छोड़ दिया था. वहीं, जेनिफ़र के मौत ग़म में वो उनका स्वास्थ्य भी धीरे-धीरे बिगड़ रहा था. अपनी मृत्यु तक वो अपनी पत्नी के यादों के सहारे ज़िंदा रहे.  

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”