पहचान कौन! डॉक्टर के कहने पर अगर मां करा लेती अबॉर्शन तो B-wood को नहीं मिलती ये बिंदास एक्ट्रेस

Abhay Sinha

तस्वीर में दिख रही ये मासूम सी बच्ची आज बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस है. 90s में इनका अलग ही रुतबा था. महज़ 16 साल की उम्र में विज्ञापन के लिए मॉडलिंग करने वाली इस एक्ट्रेस ने कभी बड़ी बॉलीवुड फ़िल्मों में काम किया है.

toi

इनका जन्‍म 8 जून, 1975 को मेंगलुरु, कर्नाटक में हुआ था. एक्ट्रेस ने साल 1993 में आई शाहरुख़ ख़ान स्टारर फ़िल्म ‘बाज़ीगर’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. हालांकि, लीड रोल में वो पहली बार ‘आग’ (1994) में नज़र आई थीं.

‘धड़कन’ (2000), ‘रिश्ते’ (2002) और ‘फिर मिलेंगे’ (2004) जैसी फ़िल्मों में उनके रोल को काफ़ी तारीफ भी मिली. उन्होंने हिंदी, तमिल, तेलुगु, और कन्नड़ में क़रीब 40 फिल्मों में काम किया है.

toi

कहा जाता है कि फ़िल्मों में सक्सेस पाने के लिए एक्ट्रेस ने प्लास्टिक सर्जरी भी कराई थी. हालांकि, ख़ुद एक्ट्रेस ने हमेशा इस बात को गलत बताया है.

इंटरनेशलनी भी एक्ट्रेस काफ़ी फ़ेमस हैं. साल 2007 के दौरान उन्होंने वाइल्ड कार्ड एंट्री से विदेशी रिएलिटी शो ‘बिग ब्रदर’ में एंट्री की थी. इतना ही नहीं, उन्होंने ये शो जीत भी लिया था.

wikibio

एक्ट्रेस की सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि डॉक्टरों ने एक्ट्रेस की मां ने डॉक्टरों की सलाह मानी होती तो वो कभी इस दुनिया में ना पातीं. क्योंकि,उनकी मां को डॉक्टरों ने एक्ट्रेस को अबॉर्ट करने का सजेशन दिया था.

Pinterest

एक्ट्रेस के मुताबिक, डॉक्टरों ने मां को सलाह दी कि वो अबॉर्शन करवा लें क्योंकि मेरी मां की प्रेग्नेंसी मुश्किलों से भरी थी. डॉक्टरों को लगा कि उनका मिसकैरिज हो जाएगा क्योंकि उनको लगातार ब्लीडिंग हो रही थी. मैं stillborn थी मतलब कि जब मैं पैदा हुई थी तो मेरी सांस नहीं चल रही थी. मुझे ऐसा लगता है कि मैं एक सर्वाइवर हूं.

आप अब तक पहचान ही गए होंगे कि हम मशहूर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की बात कर रहे हैं.

koimoi

जी हां, ये क्यूट सी बच्ची शिल्पा शेट्टी के बचपन की है.

ये भी पढ़ें: पहचान कौन! ये बच्चा अपने पिता से करता था नफ़रत, कॉमेडी और डांस के लिए पूरे बॉलीवुड में है फ़ेमस

आपको ये भी पसंद आएगा
शिल्पा शेट्टी की 12 अनदेखी तस्वीरें, जो दिखाती हैं कि तब से अब में एक्ट्रेस में कितना बदलाव आ चुका है
बॉलीवुड का सबसे फ़्लॉप एक्टर, 19 साल में नहीं दी एक भी हिट फ़िल्म, बताइए कौन है ये स्टार?
पहचान कौन? पहली फ़िल्म हुई हिट, दोबारा हिट के लिए तरस गया ये लड़का, आज है करोड़ों का मालिक
पहचान कौन! खलनायकों का भी खलनायक है ये विलेन, आज भी बच्चे-बच्चे की ज़ुबान पर हैं इनके डायलॉग्स
पहचान कौन! कभी पिता के अंतिम संस्कार के लिए नहीं थे पैसे, आज दोनों भाई-बहन हैं मशहूर फ़िल्ममेकर्स
पहचान कौन! भारत का मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन है ये बच्चा, घर-घर में मिल जाएंगे इनके फ़ैंस