हॉलीवुड फ़िल्म से चुराया गया था ब्लॉकबस्टर हिट ‘शोले’ का एक Iconic Scene, जानिए वो कौन सा सीन है

Abhay Sinha

Sholay Copied Scenes From Hollywood Movie: साल 1975, भारतीय सिनेमा की सबसे आइकॉनिग फ़िल्म ‘शोले’ रिलीज़ हुई थी. अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र स्टारर इस मूवी ने बॉक्स ऑफ़िस पर तहलका मचा दिया था. फ़िल्म का एक-एक सीन अमर हो गया. 48 साल गुज़र जाने के बाद भी लोग शोले के डायलॉग्स दोहराते हैं. ऐसे में अगर आपको ये मालूम पड़े कि इस फ़िल्म का एक बेहद आइकॉनिग सीन हॉलीवुड फ़िल्म की कॉपी था तो दिल टूटना स्वभाविक है.

जी हां, शोले के एक सीन को लेकर ऐसा दावा किया गया है कि इसका एक सीन हॉलीवुड फ़िल्म से कॉपी किया गया था. (Sholay Iconic Scenes)

शोले का कौन सा सीन है कॉपी?

फिल्म शोले में एक सीन है जिसमें गब्बर, ठाकुर के परिवार वालों को मार देता है. एक-एक कर गोली की आवाज़ आती जाती है, और ठाकुर के परिवार के लोग मरते जाते हैं. (The most admired films in India)

ये रहा शोले का सीन-

इस हॉलीवुड फ़िल्म की कॉपी है ये सीन

एक्टर आदिल हुसैन ने एक वीडियो शेयर किया है और कहा है कि किसे पता होगा कि ये सीन कॉपी है. वीडियो में जो सीन दिख रहा है वो कुछ-कुछ शोले के सीन के जैसा लग रहा है.

उन्होंने ट्वीट किया, “हाहा, किसने सोचा था कि भारत की सबसे ज़्यादा देखी जानी फ़िल्म का वो हिस्सा नीचे दिख रही फ़िल्म से कॉपी होगा. शायद आप जानते थे क्या? नहीं जानते थे.”

दरअसल, आदिल ने ‘वंस अपॉन अ टाइम इन द वेस्ट’ (Once Upon A Time In The West) मूवी का एक वीडियो शेयर किया, जो साल 1968 में रिलीज़ हुई थी. यानि शोल से 7 साल पहले.

ये रहा ‘वंस अपॉन अ टाइम इन द वेस्ट’ का सीन-

अब हॉलीवुड फ़िल्म के इस सीन को देखने के बाद लोग हैरान-परेशान नज़र आ रहे हैं. बहुतों के तो दिल ही टूट गए. देखिए ट्विटर पर लोग कैसे-कैसे रिएक्शन दे रहे हैं.

वैसे ये अच्छी बात नहीं है. बहुत तकलीफ़ होती है भई.

ये भी पढ़ें: क़िस्सा: जब SRK ने एक फ़िल्म की रिलीज़ से लेकर टिकट बेचने तक का उठाया ज़िम्मा और कल्ट बन गई फ़िल्म

आपको ये भी पसंद आएगा
‘शोले’ से इंस्पायर होकर बनी वो 6 फ़िल्में, जिसे देखने के बाद जनता बोली थी ‘हाय ये क्या देख लिया’
‘शोले’ के इस सीन को सेंसर बोर्ड ने काटा ना होता तो क्लाइमैक्स होता ऐसा, वीडियो आया सामने
फ़िल्म ‘पठान’ या ‘RRR’ नहीं, हिंदी सिनेमा की ये फ़िल्म थी ब्लॉकबस्टर हिट, जिसके 25 करोड़ टिकट बिके थे
क़िस्सा: ‘शोले’ के ठाकुर निभाना चाहते थे कोई और पॉपुलर किरदार, जानिए क्यों नहीं मिला वो रोल   
सबको डराने वाले अमजद ख़ान AKA गब्बर सिंह की लाचारी का क़िस्सा, जब वो ₹ 400 के लिए भी थे मोहताज
Oppenheimer: आख़िर 2700 रुपये में क्यों मिल रही हैं इस हॉलीवुड फ़िल्म की टिकटें, क्या है इसकी कहानी?