Sholay Film Ticket Viral: अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की ब्लॉकबस्टर फ़िल्म शोले (Sholay) हिंदी सिनेमा इतिहास की सबसे बेहतरीन फ़िल्म मानी जाती है. 80s के दशक से लेकर आज तक ‘शोले’ के डायलॉग फ़ैंस की ज़ुबान पर हैं. हिंदी सिनेमा में शायद ही कोई ऐसी फ़िल्म रही हो, जिसके डायलॉग इतने मशहूर हुए हों. ये वही फ़िल्म थी जिसने अमिताभ बच्चन को हिंदी सिनेमा का सबसे बड़ा सुपरस्टार और अमजद ख़ान को बॉलीवुड का सबसे बड़ा विलेन बनाया.
ये भी पढ़िए: अमिताभ बच्चन की फ़िल्म ‘दीवार’ का 48 साल पुराना टिकट हुआ वायरल, जानिए कितनी थी क़ीमत
अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र के अलावा हेमा मालिनी, जया बच्चन, संजीव कुमार, अमजद ख़ान ने भी फ़िल्म में अहम किरदार निभाए थे. रमेश शिप्पी द्वारा डायरेक्ट इस फ़िल्म की कहानी सलीम-जावेद की मशहूर जोड़ी ने लिखी थी. क़रीब 3 करोड़ रुपये के बजट में बनी शोले ने बॉक्स ऑफ़िस पर वर्ल्डवाईड 35 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
आज हम ‘शोले’ का ज़िक्र इसलिए कर रहे हैं क्योंकि पिछले कुछ दिनों से इसकी 43 साल पुरानी एक टिकिट सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हो रही है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ‘शोले’ फ़िल्म की इस टिकट को ग़ौर से देखेंगे तो पाएंगे कि इस पर कई तरह की डिटेल नज़र आ रही हैं. मुंबई के मशहूर के मिनर्वा सिनेमा हॉल की बालकनी की इस टिकिट पर तारीख़ 26 अप्रैल, 1980 लिखी हुई है. जबकि शो शनिवार 11:30 बजे का है. लेकिन टिकिट पर लिखी इसकी क़ीमत सबसे ख़ास है.
43 साल पुरानी इस टिकिट पर क़ीमत 5.50 रुपये लिखी हुई है. इसमें टिकट की क़ीमत 2.12 रुपये, एंटरटेनमेंट टैक्स 2.88 रुपये और सरचार्ज 0.50 रुपये लिखी हुई है. अगर आज के मल्टीप्लेक्स सिनेमा की टिकिट से इसकी तुलना करेंगे तो ज़मीन आसमान का अंतर दिखाई देगा. आज मल्टीप्लेक्स की सस्ती से सस्ती टिकट भी 150 रुपये में आती है. वहीं पॉपकॉर्न और कोक की क़ीमत 500 से 1000 रुपये के बीच होती है.