मां-बाप के सामने ग़लती से अगर Condom का Ad भी आ जाए, तो भी हम असहज हो जाते हैं. ऐसे में अगर कोई मां-बाप Experimental Sex और Role Play की बात करते दिखें तो?
जैकी श्रॉफ़ और नीना गुप्ता एक मज़ेदार शॉर्ट फ़िल्म में साथ आये हैं. ये फ़िल्म ऐसे कपल पर है, जिन्हें पहली बार BDSM जैसी किसी चीज़ का पता चलता है. फ़िल्म का नाम है ‘खुजली’. नीना गुप्ता ने फ़िल्मों के अलावा कई अलग तरह के Platforms पर काम किया है, जबकि जग्गू दादा पहली बार किसी ऐसी Short फ़िल्म में दिखाई देंगे.
इस मां-बाप को अपने बेटे के रूम में Pink Handcuffs मिलते हैं. इनका रिएक्शन भी हमारे मां-बाप की ही तरह होता है, लेकिन आगे क्या होता है, ये आप फ़िल्म में देखेंगे, तो ज़्यादा बेहतर होगा.