जानिए ‘श्रीकृष्ण’ सीरियल की ‘रुकमणि’ आज 30 साल बाद कहां हैं और कैसी दिखती हैं

Maahi

Shri Krishna ‘Rukmani’ Pinky Parekh: 90 के दशक में रामानंद सागर का टीवी धारावाहिक ‘श्रीकृष्ण’ बेहत पॉपुलर हुआ था. साल 1993 से 1997 तक चले इस सीरियल को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला था. इस धारावाहिक में सर्वदमन डी. बनर्जी ‘भगवान श्रीकृष्ण’ के किरदार में नज़र आये थे, जबकि स्वप्निल जोशी ने ‘युवा कृष्णा’ का किरदार निभाया था. वहीं ‘राधा’ का किरदार रेशमा मोदी ने निभाया था. लेकिन दर्शकों को सीरियल में ‘रुकमणि’ का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस पिंकी पारिख (Pinky Parikh) बेहद पसंद थीं.

ये भी पढ़िए: जानिए 16 साल बाद अब कहां हैं और क्या कर रहे हैं ‘तारे ज़मीन पर’ मूवी से मशहूर हुए ‘दर्शील सफ़ारी’

imdb

रामानंद सागर द्वारा डायरेक्ट इस धारावाहिक के दूरदर्शन पर कुल 221 एपिसोड प्रसारित हुए थे. इस दौरान सर्वदमन डी. बनर्जी, पिंकी पारेख और स्वप्निल जोशी को लोगों ने काफ़ी पसंद किया. 90 के दशक में ये तीनों ही कलाकार घर-घर में काफ़ी मशहूर थे, लेकिन समय के साथ सब कुछ बदल गया. स्वप्निल जोशी को छोड़ दें तो सर्वदमन डी. बनर्जी और पिंकी पारेख अब टीवी की दुनिया से दूर हैं.

facebook

आज 30 साल बाद ‘श्रीकष्ण’ धारावाहिक में ‘रुकमणि’ का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस पिंकी पारेख का लुक पूरी तरह से बदल चुका है. आज फ़ैंस उन्हें पहचान भी नहीं पाएंगे.

facebook

गुजरात की रहने वाली पिंकी पारिख (Pinky Parikh) ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 1994 में मशहूर टीवी शो Alif Laila से की थी. इसी शो की वजह से उन्हें ‘Shri Krishna’ धारावाहिक का ऑफ़र मिला था. लेकिन ये उनका आख़िरी हिंदी टीवी शो साबित हुआ. इसके बाद पिंकी ने गुजराती फ़िल्मों की और रुख किया और साल 1998 में ‘Desh Re Joya Dada Pardesh Joya’ फ़िल्म से डेब्यू किया.

facebook

अब क्या कर रही हैं पिंकी पारेख?

पिंकी पारिख (Pinky Parikh) ने इसके बाद 10 से अधिक गुजराती फ़िल्मों में काम किया, लेकिन ‘Shri Krishna’ धारावाहिक जैसी कामयाबी नहीं मिल सकी. पिंकी पारेख ने साल 2021 में एक गुजराती टीवी शो Jai Mahalakshmi किया था, जो अभी तक चल रहा है.

ये भी पढ़िए: जानिए 35 साल बाद ‘महाभारत’ धारावाहिक के ‘अभिमन्यु’, अब कहां हैं और क्या कर रहे हैं

आपको ये भी पसंद आएगा
Bhagavad Gita: गीता पढ़कर दुनिया के इन 8 महान लोगों की अर्जुन की तरह बदल गई थी ज़िंदगी
बिना बिजली और इंटरनेट के मज़े से रहते हैं इस गांव के लोग, वैदिक विलेज के नाम से है फ़ेमस
जानिए टीवी पर भगवान कृष्ण का किरदार निभाने वाले ये 10 एक्टर्स आज कहां हैं और क्या कर रहे हैं
ये हैं द्वापर युग की वो 5 ख़ास जगहें, जहां भगवान श्रीकृष्ण ने बिताये थे जीवन के अहम पल
नटखट कन्हैया की मुरली और मोर पंख में छिपे हैं जीवन के कई गहरे राज़, जानिये इनका धार्मिक महत्व
जानिये श्रीकृष्ण ने महाभारत के भीषण युद्ध के लिये कुरुक्षेत्र की भूमि को ही क्यों चुना?