श्रुति हासन की प्लास्टिक सर्जरी पर यूज़र्स ने की टिप्पणी, तो श्रुति ने दिया मुहतोड़ जवाब

Maahi

साउथ सुपरस्टार कमल हासन की बेटी और बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रुति हासन इन दिनों अपनी प्लास्टिक सर्जरी को लेकर सुर्ख़ियों में हैं. श्रुति ने जब से प्लास्टिक सर्जरी सोशल मीडिया पर यूज़र्स उन पर तरह तरह के कमेंट्स करते आ रहे हैं. इन सब कमेंट्स के बावजूद वो चुप थी. 

दरअसल, श्रुति हासन ने प्लास्टिक सर्जरी के बाद अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी. इसके बाद उनकी तस्वीर पर यूज़र्स ने कुछ इस तरह के बॉडी शेमिंग कमेंट्स किये थे- 

लगता है तुम अब बूढ़ी हो गई हो… 


तुम बहुत पतली हो गई हो…
 
अब तुम्हारे चेहरे पर चमक नहीं रही, तुम बीमार सी लगती हो…

ndtv

इसके बाद अब श्रुति ने बॉडी शेमिंग करने वालों के लिए लंबी चौड़ी पोस्ट लिखकर ये बात भी क़ुबूल की है कि उन्होंने प्लास्टिक सर्जरी करवाई है और इसे लेकर उनके मन में कोई शर्मिंदगी नहीं है. 

श्रुति ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी दो तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा- 

मैंने अपनी पिछली पोस्ट के बाद अब ये पोस्ट इसलिए डाली है ताकि मैं उन लोगों को साफ़ तौर ये बता देना चाहती हूं कि मैं आपके हिसाब से चलने वाली नहीं हूं. लेकिन जब लोग मुझे बार-बार कुछ न कुछ ग़लत बोलते हैं, जैसे ये बहुत मोटी है, ये बहुत पतली है, तो ऐसी कुछ चीजें इग्नोर करनी कई बार भारी पड़ जाती हैं. मेरी ये दो तस्वीरें पिछले 3 दिनों की हैं. मैं जानती हूं कि बाहरी दुनिया में बैठी महिलाएं इस बात को समझ चुकी होंगी और ख़ुद को रिलेट कर चुकी होंगी कि मैं आगे क्या लिखने जा रही हूं. 
indianexpress
मैं शुक्रगुजार हूं अपने हॉर्मोन्स की जिनकी वजह से मैं हमेशा मानसिक और शारीरिक तौर ख़ुश रही और सपोर्ट मिलता रहा. मैंने इतने सालों में कड़ी मेहनत के दम पर सभी के साथ अच्छे संबंध बनाए हैं. ये दर्द (प्लास्टिक सर्जरी) इतना आसान नहीं था, क्योंकि मैं शारीरिक रूप से बेहतर नहीं थी. लेकिन मेरे लिए तब चीज़ें आसान हो गईं जब मैंने आप सभी के साथ अपनी जर्नी शेयर की. 
chennaimemes

श्रुति हासन आगे कहती हैं कि कोई भी व्यक्ति दूसरों के बारे में ग़लत धारणा रखकर फ़ेमस नहीं बन जाता. कभी नहीं. क्योंकि अच्छी बात नहीं है. मुझे ये बताते हुए ख़ुशी हो रही है कि ये मेरी ज़िंदगी है, मेरा चेहरा है और हां मैंने प्लास्टिक सर्जरी कराई है क्योंकि मैंने ऐसे ही रहना चुना है. क्या मैं इसे प्रमोट करती हूं? नहीं. क्या मैं इसके ख़िलाफ़ हूं? नहीं, मैंने ख़ुद ही ऐसे रहना चुना है. हम ख़ुद से और दूसरों के लिए बस यही फ़ेवर कर सकते हैं कि आपकी बॉडी और दिमाग़ में जो भी बदलाव हो रहे हैं उन्हें अपनाएं. सभी से प्यार करें और रिलैक्स करें. 

मैं हर रोज ख़ुद को ख़ुद से प्यार करना सिखा रही हूं, आप भी करें, अच्छा लगेगा. 

34 साल की श्रुति ने साल 2009 में आयी फ़िल्म ‘लक’ से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. इसके अलावा उन्होंने ‘रमैय्या वस्तावैया’, ‘गब्बर इज बैक’, ‘डी-डे’, ‘वेलकम बैक’ और ‘रॉकी हैंडसम’ जैसी फ़िल्मों में काम किया है. श्रुति जल्द ही ‘देवी’ नाम की शॉर्ट फ़िल्म में भी नज़र आने वाली हैं. 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”