आयुष्मान ख़ुराना की ‘शुभ मंगल ज़्यादा सावधान’ हुई UAE और केन्या में बैन

Sanchita Pathak

आयुष्मान ख़ुराना की ‘शुभ मंगल ज़्यादा सावधान’ केन्या और यूएआई में बैन कर दी गई है. एक रिपोर्ट के मुताबिक़, फ़िल्म में होमोसेक्शुअल रिलेशन दिखाए जाने की वजह से इन्हें इन देशों में बैन कर दिया गया है.


फ़िल्म के निर्देशक हितेश केवल्य ने यूएई में फ़िल्म रिलीज़ न होने बात की घोषणा की.  

Outlook

Pink News की रिपोर्ट के अनुसार, Kenya Film Classification Board के CEO, EzeKiel Mutua ने फ़िल्म की केन्या में न रिलीज़ होने वाली बात की घोषण की. केन्या में समलैंगिकता ग़ैरक़ानूनी है और यहां 1 साल तक की जेल की सज़ा हो सकती है. 

India TV News
ये फ़िल्म उन सभी फ़िल्मों से बेकार हो जो हमने पहले बैन की थी. इस फ़िल्म में बच्चों को समलैंगिक रिश्ते बनाते दिखाया गया है और सेम-सेक्स मैरिज को खुलेआम वैध करने की कोशिश की गई है. 

-EzeKiel Mutua

Mutua ने ये भी कहा कि जो लोग ऐसा कंटेंट देखना चाहते हैं वो भारत या किसी और देश जाकर देख सकते, हैं जहां होमोसेक्सुअलिटी ग़ैरक़ानूनी नहीं है. 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”