जानिये ‘कसौटी ज़िन्दगी की’ फ़ेम श्वेता तिवारी की लग्ज़री लाइफ़स्टाइल के बारे में 5 ख़ास बातें

J P Gupta

छोटे पर्दे की मशहूर अदाकारा हैं श्‍वेता तिवारी(Shweta Tiwari). उन्होंने कई टीवी सीरिल्स, रियलिटी शो और फ़िल्मों में काम कर लोगों का दिल जीता है. श्वेता ने 1999 में आए टीवी सीरियल ‘कलीरें’ से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. उन्हें घर-घर पहचान दिलाई बालाजी टेलीफ़िल्म्स के मशहूर टीवी शो ‘कसौटी ज़िन्दगी की’ ने. इस शो में उनके किरदार प्रेरणा को लोगों ख़ूब प्यार दिया था.

ये सीरियल साल 2002 से 2008 तक टेलीकास्ट हुआ था, जिसके लिए 4 बार इन्होंने बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता था. श्वेता ने ‘खिचड़ी’, ‘नागिन’, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’, ‘यहां मैं घर घर खेली’, ‘सजन रे झूठ मत बोलो’, ‘बाल वीर’, ‘बेगुसराय’, ‘मेरे डैड की दुल्हन’ जैसे कई हिट टीवी सीरियल्स में काम किया है. इसके साथ ही वो ‘नच बलिये 2’, ‘झलक दिखला जा 3’, ‘बिग बॉस 4’ जैसे रियलिटी शो में भी हिस्सा ले चुके हैं. वो ‘बिग बॉस’ सीज़न 4 की विजेता भी रह चुकी हैं. 

श्वेता तिवारी की गिनती टीवी इंडस्ट्री की सबसे अधिक कमाई करने वाले एक्ट्रेस में होती है. उनका लाइफ़स्टाइल भी काफ़ी शानदार हैं. आइए आपको उनकी कुल संपत्ति और लग्ज़री लाइफ़स्टाइल के बारे में आपको बता देते हैं.   

ये भी पढ़ें:  जानिए टीवी की ये 6 यंग एक्ट्रेस हर एपिसोड के लिए कितनी फ़ीस चार्ज करती हैं 

1. लेती हैं इतनी फ़ीस 

श्वेता तिवारी को उनके बेस्ट सीरियल कसौटी ज़िंदगी के लिए आज भी याद किया जाता है. उनकी कुल संपत्ति(Shweta Tiwari Net Worth) लगभग 81 करोड़ रुपये है. वो टीवी सीरियल्स और विज्ञापन कर के हर साल लगभग 10 करोड़ रुपये कमाती हैं. उनकी मंथली इनकम लगभग 60 लाख रुपये है. 

englishtribune

2. श्वेता तिवारी के पास हैं कई लग्ज़री कार्स 

आख़िरी बार रियलिटी शो ‘ख़तरों के खिलाड़ी’ में नज़र आईं श्वेता के पास कई लग्ज़री कार्स हैं. उनके पास BMW 7 Series 730Ld(1.42 करोड़ रुपये), Audi A4(47.60 लाख रुपये) और Hyundai Santro(6 लाख रुपये) जैसी कार्स हैं. 

3. आलीशान घर  

श्वेता तिवारी अपनी फ़ैमिली के साथ कांदिवली में बने एक आलीशान घर में रहती हैं. इस घर में उनके साथ उनकी बेटी पलक तिवारी और बेटा रेयांश रहते हैं. इनके घर का इंटीरियर बहुत ही ख़ास है. इनके घर की क़ीमत लगभग 1 करोड़ रुपये है. 

4. कई ब्रैंड्स का करती हैं प्रचार 

श्वेता टीवी सीरियल के एक एपिसोड के लिए लगभग 3 लाख रुपये चार्ज करती हैं. इसके अलावा वो कई मशहूर ब्रैंड्स के विज्ञापन कर भी लाखों रुपये कमाती हैं. फ़िलहाल वो Dabur Amla, Johnson & Johnson, Vardhman जैसे ब्रैंड्स का प्रचार करती नज़र आ जाती हैं. वो एक ब्रैंड एंडोर्समेंट(Endorsement) के लिए लगभग 1 करोड़ रुपये बतौर फ़ीस वसूलती हैं.

koimoi

5. कॉन्ट्रोवर्सी को लेकर सुर्खियों में

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी इन दिनों अपने एक बयान को लेकर कॉन्ट्रोवर्सी में हैं. ये बयान उन्होंने अपकमिंग वेब शो Show Stopper के एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान दिया. इस शो में उनके साथ भगवान श्रीकृष्ण का रोल प्ले कर चुके फ़ेमस टीवी स्टार सौरभ राज जैन भी नज़र आएंगे. उन्होंने भगवान और ब्रा को लेकर कॉन्ट्रोवर्सियल बात कही थी जिसे लेकर ख़ूब हंगामा हुआ था. श्वेता के इस बयान को लेकर भोपाल के श्यामला हिल्स थाने में उनके ख़िलाफ FIR दर्ज हो गई है. इसके बाद उन्होंने एक बयान जारी करते हुए माफ़ी भी मांगी है. उनका कहना है कि उनकी बात को ग़लत तरीके से पेश किया गया और उनका इरादा किसी की भावनाओं को आहत करना नहीं था. 

indianexpress

श्वेता की लाइफ़स्टाइल है शानदार.  

आपको ये भी पसंद आएगा
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
Optical Illusion: अगर आपका IQ भी है तेज़, तो 10 सेकेंड में ढूंढ निकालिए तस्वीर में छुपा हुआ ‘तोता’
उत्तरकाशी टनल से लौटे मज़दूरों की वो Pics, जिसमें ज़िंदगी को फिर से पाने की ख़ुशी नज़र आती है
20 सेकेंड में इस तस्वीर में छिपी Car ढूंढ निकालेंगे तो पक्का जीनियस कहलाएंगे
साउथ सिनेमा में डेब्यू कर रहे हैं बॉबी देओल, उनसे पहले ये 8 बॉलीवुड स्टार्स कर चुके हैं Debut
पहचान कौन! इस बच्चे का SRK जैसा था स्टारडम, पर बॉलीवुड में नहीं जमा सिक्का, आज है बहुत बड़ा स्टार