पीएम मोदी और राहुल गांधी की मिमिक्री वाले वीडियो पर मचा बवाल, Youtube से हटाया गया वीडियो

Rashi Sharma

पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर मशहूर कॉमेडियन श्याम रंगीला का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की मिमिक्री वाला एक वीडियो वायरल हो रहा था. लेकिन अब इस वीडियो पर बवाल मच रहा है.

ndtvimg

श्याम रंगीला ने आरोप लगाया है कि Star Plus ने रियलिटी शो ‘The Great Indian Laughter Challenge’ के लिए रिकॉर्ड किए गए उनके इस एक्ट को प्रसारित करने से मना कर दिया है.

thewire से बात करते हुए श्याम ने कहा, ‘ओरिजिनल एपिसोड रिकॉर्ड करने के लगभग एक महीने बाद मुझे इस रियलिटी शो की प्रोडक्शन टीम से नया एक्ट शूट करने के लिए कॉल आया क्योंकि चैनल ने पीएम मोदी और राहुल गांधी की मिमिक्री करने वाले एक्ट को प्रसारित न करने का निर्णय लिया है. चैनल की ओर से मुझसे कहा गया कि आप राहुल गांधी की मिमिक्री कर सकते हैं नरेंद्र मोदी की नहीं.’

indianexpress

गौरतलब है कि इस शो में हिस्सा लेने के लिए प्रतिभागियों ने ऑडिशन दिया था, लेकिन श्याम रंगीला के नेताओं की मिमिक्री के सोशल मीडिया पर पॉपुलर वीडियोज़ देख कर चैनल वालों ने उनको इस शो में हिस्सा लेने के लिए खुद बुलाया था. श्याम का कहना है कि, ‘मेरे एक्ट को ऑन एयर न करने का फैसला इसलिए लिया गया क्योंकि चैनल को डर था कि इससे कुछ लोग आहत हो जाएंगे और वे इसका विरोध कर सकते हैं.’

इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि, ‘चैनल की प्रोडक्शन टीम ने मुझसे कहा कि आप राहुल गांधी की मिमिक्री कर सकते हैं, मोदी की नहीं. मैंने सोचा ठीक है, चलो मुझे कुछ तो करने दिया जा रहा है. मैं कुछ तो कर लूंगा. लेकिन बाद में उन्होंने कहा कि मैं राहुल की मिमिक्री भी नहीं कर सकता.’

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि श्याम के इस एक्ट का वीडियो, जिसमें श्याम को शो के जज अक्षय कुमार, ज़ाकिर ख़ान, मल्लिका दुआ और हुसैन दलाल से स्टैंडिंग ओवेशन मिला था, को स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की सहायक कंपनी नोवी डिजिटल एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के कॉपीराइट के दावे के बाद यू-ट्यूब से हटा दिया गया है. ये वीडियो कुछ दिनों से वायरल हो रहा है.

गौरतलब है कि 2017 की शुरुआत में रेडियो मिर्ची के एक सेगमेंट ‘मित्रों’ को वरिष्ठ भाजपा नेताओं की शिकायत पर बंद कर दिया गया था.

अगर आप भी असली वीडियो देखना चाहते हैं, तो यहां देख सकते हैं.

वैसे तो ये वीडियो काफ़ी वायरल हो चुका है, लेकिन चैनल वालों ने इसे एडिट करके प्रसारित किया है.

यहां देखिये श्याम रंगीला के इंटरव्यू का पूरा वीडियो

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”