बिग बॉस के घर में लगभग 5 महीनों तक बंद रहने के बाद, सिद्धार्थ शुक्ला विजेता बन कर बाहर निकले.
‘दिल से दिल तक’ और ‘बालिका वधू’, ‘बाबुल का आंगन छूटे ना’ के अभिनेता सिद्धार्थ को बिग बॉस 13 की ट्रॉफ़ी के साथ 40 लाख का कैश प्राइज़ मिला.
असीम रियाज़ पहले रनर अप रहे.
प्रीमियर एपिसोड में ही अपने लुक्स के ज़रिए कई फ़ैन्स बटोर लिए थे सिद्धार्थ ने. बात घर के कामों कि की जाए तो ज़्यादातर महिला प्रतिभागियों ने सिद्धार्थ को ही चुना.
बिग बॉस के सफ़र के बारे में बात करते हुए सिद्धार्थ ने कहा कि जिस रात उन्होंने बिग बॉस जीता वो रात उनके लिए सबसे ख़ास है. मीडिया से बात करते हुए सिद्धार्थ ने शहनाज़ का भी शुक्रिया अदा किया.
सिद्धार्थ की जीत पर ट्विटर की प्रतिक्रिया-