जल्द बनेगी शहीद विक्रम बत्रा की बायोपिक, ‘शेरशाह’ के किरदार को सिद्धार्थ मल्होत्रा निभाएंगे

Kratika Nigam

जल्द ही कारगिल हीरो विक्रम बत्रा की बायोपिक बनने वाली है. इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा विक्रम बत्रा के किरदार को निभाते नज़र आएंगे. सिद्धार्थ के साथ फ़िल्म में कियारा आडवाणी भी होंगी. फ़िल्म का टाइटल ‘शेरशाह’ है. इस फ़िल्म की कहानी संदीप श्रीवास्तव ने लिखी है और इसका निर्देशन विष्णुवर्धन करेंगे.

dbpost

इस फ़िल्म के निर्माता करण जौहर होंगे, उन्होंने इसकी जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पर साझा की.

इसके अलावा सिद्धार्थ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, ‘विक्रम बत्रा के किरदार को निभाने के लिए बहुत उत्साहित हूं, फ़िल्म का नाम ‘शेरशाह’ है. शूटिंग जल्द ही शुरू होगी.’

एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने भी सोशल मीडिया पर अपनी ख़ुशी जाहिर की है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘इसका हिस्सा बनकर बहुत उत्साहित हूं. इसकी शूटिंग के शुरू होने का इंतज़ार कर पाना थोड़ा मुश्किल है.’

आपको बता दें, विक्रम एक इंडियन आर्मी ऑफ़िसर थे, जो सिर्फ़ 24 साल की उम्र में कारगिल वॉर में शहीद हो गए थे. इस वीरता के लिए उन्हें मरणोपरांत परम वीर चक्र से नवाज़ा गया था.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”