एक्शन, मसाला, रणवीर सिंह और अजय देवगन! सिम्बा के ट्रेलर में रोहित शेट्टी फ़ैन्स के लिए सब कुछ है

Akanksha Thapliyal

रोहित शेट्टी-रणवीर सिंह की Much Awaited फ़िल्म सिम्बा का ट्रेलर आ गया है.

ट्रेलर कैसा है?

ऐसा!

एक्शन, मसाले और अंत में एक मेसेज यानि टिपिकल रोहित शेट्टी फ़िल्म.

जिसका मतलब ये कि फ़िल्म में आपको:

गाड़ियां उड़ती दिखेंगी

मुंबई की ख़ालिस मराठी सुनने को मिलेगी

नाच गाना

और अजय देवगन

फ़िल्म की कहानी वहां से शुरू होती है, जहां पर सिंघम ने ब्रेक लिया था. सिम्बा भी उसी शिवगढ़ से है, जहां सिंघम पला-बढ़ा था. उसे भी पुलिस वाला बनना है, लेकिन अपने फ़ायदे के लिए. 

सिम्बा का मकसद साफ़ है, वो अपना फ़ायदा देखता है और इस फ़ायदे के लिए वो बाहुबली बने सोनू सूद से जम कर पैसा लेता है. हालांकि एक हादसा उसे बदलने पर मजबूर कर देता है. 

ये टिपिकल Bad Cop Turned Good Cop वाली कहानी है लेकिन रणवीर सिंह के स्टारडम और रोहित शेट्टी के एक्शन के साथ.

इस फ़िल्म में सारा अली खान भी हैं और अजय देवगन की सरप्राइज़ एंट्री भी.

फ़िल्म 28 दिसंबर को रिलीज़ होगी. 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”