Kanika Kapoor Wedding: कनिका-गौतम ने लिए सात फेरे, तस्वीरों में देखिए शादी के अनमोल लम्हे

Abhilash

Kanika Kapoor’s Wedding Photos: बॉलीवुड में अपने गानों से सबको मदहोश कर देने वाली सिंगर कनिका कपूर (Kanika Kapoor) शुक्रवार यानी 20 मई 2022 को शादी के बंधन में बंध गयीं.  कनिका ने बिजनेसमैन गौतम संग शुक्रवार को लंदन में सात फेरे लिये.

दूल्हा और दुल्हन ने अपने इस ख़ास दिन के लिए पेस्टल पिंक रंग के ड्रेस पहने. दोनों की शादी की तस्वीरें परिवार वालों ने और दोस्तों ने सोशल मीडिया में डाली. कनिका की वेडिंग फोटो बेहद प्यारी हैं. दोनों एक-दूसरे के साथ मस्ती करते भी दिख रहे हैं. इसलिए लोग इन तस्वीरों को पसंद भी कर रहे हैं. Kanika Kapoor ने अपनी शादी की कुछ Photos Instagram में भी शेयर कीं जिसका उन्होंने कैप्शन दिया: G ❤️ I Love you sooooo much! 

आप भी देखिये तस्वीरें:

कनिका की शादी में उनके दोस्त और फ़िल्म इंडस्ट्री के साथी शामिल हुए. आपको बताते चलें कि, कनिका कपूर को ‘बेबी डॉल’ गाने के लिए जाना जाता है. इसके बाद ‘चिट्टियां कलाइयां’, ‘टुकुर टुकुर’ और ‘गेंदा फूल’ जैसे हिट गाने गाये.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल