पाकिस्तान में गाना पड़ा मीका को महंगा, भारत ने किया बैन

Ishi Kanodiya

बॉलिवुड सिंगर मीका सिंह एक बार फिर से मुश्किलों में पड़ गए हैं. दरअसल, हाल ही में उन्होंने पाकिस्तान के कराची में एक परफ़ॉरमेंस की थी जिसकी वजह से भारतीय सिने एसोसिएशन(AICWA) ने उन पर बैन लगाने का फै़सला लिया है. 

जम्मू-कश्मीर से 370 को हटाने के फै़सले से पहले भी दोनों देशों के बीच तनाव बना हुआ था. इस बड़े फ़ैसले से ना सिर्फ़ राजनीति की दुनिया में, बल्कि बॉलीवुड में भी विवाद हुआ. कई लोगों ने मांग की कि पाकिस्तान के कलाकारों को भारत न बुलाया जाए और ना ही भारत का कोई कलाकार पाकिस्तान में परफ़ॉर्म करे. इस तनावपूर्ण माहौल में मीका के पाकिस्तान जाकर परफ़ॉर्म करने से यह मुद्दा और बड़ा हो गया.

मीका के इस परफ़ॉरमेंस का ये वीडियो इंटरनेट पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. 

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज़ मुशर्रफ़ के रिश्तेदार असद ने अपनी बेटी सेलिना की मेहंदी रस्म पर ‘मीका सिंह नाइट’ का आयोजन किया था. 

वीडियो के वायरल होते ही ट्विटर और सोशल मीडिया पर फ़ैंस का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने मीका के इस वीडियो पर आपत्ति जताई.  

मीका को सभी मूवी प्रोडक्शन हाउस, म्यूज़िक कंपनी और ऑनलाइन म्यूज़िक कंटेंट प्रोवाइडर से बॉयकॉट किया जाएगा. 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”