Mohit Chauhan Birthday: एक्टर बनने आए मोहित चौहान कैसे बने सुपरहिट सिंगर, दिलचस्प है कहानी

Abhay Sinha

Mohit Chauhan Birthday: मोहित चौहान, एक ऐसा प्लेबैक सिंगर जिसकी आवाज़ का जादू हर किसी के सिर चढ़ कर बोलता है. 11 मार्च, 1966 को हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में पैदा हुए मोहित का गाया, ‘डूबा डूबा’ गाना पहाड़ों में चलने वाली ठंडी हवा जैसा है और ‘माये नई मेरिये’ सुन कर रोंगटे खड़े हो जाते हैं. हालांकि, कम लोगों को ही पता है कि ‘मसकली’, ‘फिर उड़ चला…’, ‘कुनफाया कुन…’ जैसे कई सुपरहिट गाने गा चुका ये सिंगर कभी एक्टर बनना चाहता था. (Singer Mohit Chauhan Wanted To Become An Actor)

dnaindia

जी हां, मोहित चौहान फ़िल्म इंडस्ट्री में सिंगर नहीं बल्कि एक्टर बनने आए थे. आइए जानते हैं कैसे एक्टिंग की चाहत रखने वाले मोहित चौहान बॉलीवुड के सुपरहिट सिंगर बन गए. (Mohit Chauhan Songs)

नहीं ली सिंगिग की ट्रेनिंग

मोहित चौहान ने हिमाचल यूनिवर्सिटी से MSC की पढ़ाई की. सिंगिग और म्यूज़िक का उन्हें शुरू से ही शौक़ था. वो गिटार, बांसुरी और माउथ ऑर्गन कॉलेज से ही बजाते रहे हैं. उन्होंने गाने की कभी ट्रेनिंग नहीं ली. क्योंकि वो तो एक्टर बनना चाहते थे.

Singer Mohit Chauhan Wanted To Become An Actor

मोहित ने काफ़ी वक़्त थियेटर किया. NSD वर्कशॉप किए. FTII भी ज्वॉइन करना चाहते थे, मगर उस वक़्त एक्टिंग का कोर्स बंद हो गया था. ऐसे में उन्होंने एक्टिंग का आइडिया ड्राप कर दिया और दोस्तों के साथ मिल कर एक म्यूजिक बैंड बनाया, जिसका नाम उन्होंने ‘सिल्क रूट’ (Silk Route) रखा था. (Mohit Chauhan Band)

indianexpress

डूबा-डूबा गाने से हुए हिट, रंग दे बसंती से मिली पहचान

उनके इस बैंड ने ‘डूबा-डूबा’ गाना गाया था, जिसे लोग आज भी काफी पसंद करते हैं, लेकिन उनका ये बैंड साल 2000 में बंद हो गया. इसके बाद से मोहित अपनी पहचान बनाने में काफी मेहनत करनी पड़ी. साल 2005 में आई फिल्म ‘मैं, मेरी पत्नी और वो’ से बॉलीवुड में कदम रखा था, लेकिन उन्हें पहचान ‘रंग दे बसंती’ से मिली थी. इसके बाद रणबीर कपूर स्टारर ‘रॉकस्टार’ आई, जिसके गानों ने मोहित की आवाज़ का जादू हर किसी की जुबां पर ला दिया.

मोहित ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक गाने गाए. ‘मटरगश्ती’, ‘तुझे भुला दिया’, ‘पी लूं’, ‘फिर से उड़ चला’ ,’मसकली’, ‘गुंछा’ जैसे कई सुपरहटि गाने शामिल हैं. मोहित को दो बार बेस्ट प्लेबैक सिंगर के अवॉर्ड से नवाज़ा जा चुका है. उन्होंने हिंदी ही नहीं बंगाली, कन्नड़, मराठी और तमिल जैसी भाषाओं में भी गाने गाए हैं.

ये भी पढ़ें: ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के लिए रणबीर को मिली है श्रद्धा से चौगुनी Fees, जानिए अन्य स्टार्स की फ़ीस

आपको ये भी पसंद आएगा
गोविंदा से लेकर शाहिद तक, अपनी एक्टिंग रेंज से हैरान करते हैं ये 10 बॉलीवुड एक्टर्स
जब घर चलाने के लिए मनोज बाजपेयी के पास नहीं थे पैसे, करनी पड़ी थीं ‘Dirty’ मूवीज़