गायक उदित नारायण ने सीएम योगी आदित्यनाथ के लिए गाया ‘मितवा’ गाने का नया वर्ज़न

J P Gupta

बीते कुछ दिनों से यूपी में बनने वाली फ़िल्म सिटी को लेकर चर्चाएं हो रही थीं. इसी सिलसिले में राज्य के सीएम योगी आदित्यानथ ने कल फ़िल्म जगत की हस्तियों के साथ एक मीटिंग की. इस मीटिंग में देश की सबसे ख़ूबसूरत फ़िल्म सिटी ग्रेटर नोएडा में बनाने की घोषणा की गई.

सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ हुई इस मीटिंग में एक और ख़ास बात हुई. वो था सिंगर उदित नारायण का आदित्यानाथ को डेडिकेट किया गया गाना. उनका ये अंदाज़ सभी को भा गया और तालियां बजा कर सबने उनका स्वागत किया.

aajtak

दरअसल, इस मीटिंग में फ़िल्म इंडस्ट्री के बड़े-बड़े कलाकार जैसे राजू श्रीवास्तव, अशोक पंडित, कैलाश खेर, मनोज जोशी , नितिन देसाई, विनोद बच्चन और अनूप जलोटा शामिल हुए. वहीं इस मीटिंग में एक्टर रवि किशन, अनुपम खेर, सौंदर्या रजनीकांत, परेश रावल, अतुल अग्निहोत्री, सतीश कौशिक और मनोज मुंतशिर वर्चुअली शामिल हुए थे.

redheart

इस बैठक के अंत में सिंगर उदित नारायण ने फ़िल्म ‘लगान’ के सुपरहिट गाने ‘मितवा’ का नया वर्ज़न योगी जी को डेडिकेट किया. आप भी देखिए: 

लखनऊ में हुई इस मीटिंग में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा- ‘भारतीय सिनेमा को एक नया मंच मिले, ये समय की आवश्यकता है. इसमें प्रदेश सरकार पूरा सहयोग करेगी. हमारे मन में भारतीयता होनी चाहिए, हमें कहीं भी इसको अपने से इतर नहीं रखना. इस भाव के साथ हम कार्य करेंगे तो उत्तर प्रदेश सरकार इसमें भरपूर सहयोग करेगी.’

प्रस्तावित फ़िल्म सिटी ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 21 में 1000 एकड़ ज़मीन पर बनेगी. इसे आने वाले 50 सालों की ज़रूरतों के हिसाब से बनाया जाएगा. 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”