अक्षय कुमार की मानें, तो महिलाओं की छठी इंद्री उन्हें दुनिया की सबसे बेहतर जासूस बनाती है

Pratyush

महिलाओं को अपनी तारीफ़ सुनना बहुत पसंद होता है, सोचिए उनकी खुशी का क्या स्तर होगा, जब उनकी तारीफ़ अक्षय कुमार करेंगे. अक्षय ने हाल ही में एक प्रेस वार्ता में कहा कि महिलाओं की छठी इंद्री उन्हें दुनिया की सबसे अच्छी जासूस बनाती है और इस बात को सब पति मानेंगे.

Deccanchronical

अक्षय जल्द ही अपनी नई फ़िल्म ‘नाम शबाना’ में तापसी पन्नू के साथ दिखेंगे. शिवम नायर की ये फ़िल्म 2015 में आई फ़िल्म ‘बेबी’ की ही प्रीक्वल है, यानि इसमें जासूस बनने की कहानी दिखाई जाएगी. अक्षय इसमें अजय सिंह राजपूत का किरदार निभाएंगे.

उन्होंने PTI को बताया कि-

‘सी.आई.ए और मोसाद जैसी अंतर्राष्ट्रीय एजेंसियों के अनुसार, महिलाएं दुनिया की सबसे अच्छी जासूस होती हैं. ये मज़ाक नहीं है, आप पतियों से ये बात पूछ सकते हैं. हम मर्द गैजेट्स में बहुत अच्छे होते हैं, पर महिलाओं के अंदर एक एंटीना लगा होता है. वो तापसी के भी है. मुझे पता नहीं वो से कैसे करती हैं, लेकिन वो चीजों का चुटकियों में पता लगा लेती हैं.
Amazon

अक्षय ने फ़िल्म के लिए बताया कि- 

‘नाम शबाना’ बाकी जासूसी वाली फ़िल्मों से अलग है. इसमें ‘बेबी’ के सभी किरदारों की पिछली कहानी दिखाई जाएगी. ज़्यादातर जासूसी वाले फ़िल्मों में लोगों को जासूस ऐसे दिखाया जाता है, जैसे वो पैदा ही जासूस हुआ हो. इसमें हम दिखा रहे हैं कि कोई जासूस बनता कैसे है.
Youtube

इस फ़िल्म को नीरज पाण्डे ने लिखा है और ये 31 मार्च को रिलीज़ हो रही है. अक्षय और तापसी के अलावा इसमें मनोज बाजपेई, पृथ्वीराज सुकुमारन, अनुपम खेर और डैनी डेन्जोंगपा भी हैं.

Source- PTI

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”